×

Barabanki News: पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और नकदी बरामद

Barabanki News: पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल भराने के बाद आरोपी पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पेमेंट के बहाने बातों में उलझाते थे और बिना पेमेंट किए भाग जाते थे। यह गिरोह वाहन चालकों को सस्ते दामों पर ईंधन बेचता था।

Sarfaraz Warsi
Published on: 27 Dec 2024 7:09 PM IST
Barabanki News: पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और नकदी बरामद
X

पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और नकदी बरामद (Newstrack)

Barabanki News: बाराबंकी जिले में स्वाट/सर्विलांस और थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने और बिना पैसे दिए भाग जाने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक ड्रम, एक गैलन, तीन अवैध तमंचे, 315 बोर के तीन कारतूस और 10 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में 1. अनुराग वर्मा - निवासी शिवपुरम कॉलोनी, डिप्टीगंज, लखनऊ। 2. शिवा पांडे - निवासी पाम रेजीडेंसी, गोसाईगंज, लखनऊ। 3. अनुज पाल - निवासी हरिहरपुर, रामसेवक पुरम, लखनऊ। 4. शिवम गौतम - निवासी विरौरा, पीजीआई, लखनऊ। पुलिस ने इन्हें उमरी के जंगल से गिरफ्तार किया। बरामद सामान में एक स्कॉर्पियो, तीन अवैध तमंचे, 10 हजार रुपये नकद और पेट्रोल-डीजल रखने का ड्रम और गैलन शामिल हैं।

पूछताछ में पता चला कि पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल भराने के बाद आरोपी पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पेमेंट के बहाने बातों में उलझाते थे और बिना पेमेंट किए भाग जाते थे। यह गिरोह वाहन चालकों को सस्ते दामों पर ईंधन बेचता था। 7 दिसंबर 2024 को कपसेतिया पेट्रोल पंप (थाना सतरिख, बाराबंकी) से 28,270 रुपये का डीजल। 10 दिसंबर 2024 को बापू किसान सेवा पेट्रोल पंप (थाना देवा, बाराबंकी) से 35,000 रुपये का पेट्रोल। 23 दिसंबर 2024 को आरडी पेट्रोल पंप (थाना रामनगर, बाराबंकी) से 30,000 रुपये का डीजल भरवाकर भाग गए।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के तीन अन्य साथी पहले से ही अन्य मामलों में जेल में बंद हैं। वहीं, एक अन्य फरार आरोपी राहुल कश्यप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story