×

Barabanki News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 तस्कर गिरफ्तार, 600 ग्राम स्मैक और 23 लाख रुपये बरामद

Barabanki News: स्वाट सर्विलांस और रामसनेहीघाट थाने की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। यहां पुलिस टीम ने एक अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 11 Dec 2024 5:12 PM IST
Barabanki police arrested 6 smugglers recovered 600 grams of smack and 23 lakh up ki taza khabar
X

बाराबंकी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 तस्कर गिरफ्तार, 600 ग्राम स्मैक और 23 लाख रुपये बरामद (newstrack)

Barabanki News: बाराबंकी जिले में स्वाट सर्विलांस और रामसनेहीघाट थाने की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। यहां पुलिस टीम ने एक अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 600 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 60 लाख रुपये और 23 लाख 72 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस ने यह कार्रवाई बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की. आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) डॉ. अखिलेश नारायण सिंह और रामसनेहीघाट क्षेत्राधिकारी समीर कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में स्वाट सर्विलांस और रामसनेहीघाट थाने की पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा के जरिए इस गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने कोटवा रोड इलाके से शुभम पाठक, आशीष रावत, धर्मराज, दुर्गेश रावत (सभी निवासी कोटवा रोड, बाराबंकी) और विनोद और जीत बहादुर (निवासी हरैया, बस्ती) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से 600 ग्राम स्मैक, 5 मोबाइल फोन और 23 लाख 72 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि गिरोह का सरगना शुभम पाठक पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। शुभम पाठक ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने यह अवैध कारोबार अपने पिता से सीखा था। शुभम के पिता रामसनेही घाट थाने के हिस्ट्रीशीटर थे। पिता की मौत के बाद शुभम ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह काम जारी रखा। गिरोह बाराबंकी, अयोध्या और आसपास के जिलों में स्मैक की तस्करी करता था और फुटकर में भी बेचता था। शुभम ने अवैध तरीके से कमाए पैसों से ट्रांसपोर्ट का कारोबार शुरू किया और लखनऊ के तकरोही इलाके में मकान बनवाया, जिसे उसने किराए पर दे रखा है।

पुलिस को जानकारी मिली है कि गिरफ्तार आरोपियों ने अवैध तरीकों से अकूत संपत्ति अर्जित की है। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास और संपत्ति की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में शामिल अन्य तस्करों और नेटवर्क का भी जल्द ही खुलासा किया जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story