×

IAS Shashank Tripathi: बाराबंकी के नए डीएम शशांक त्रिपाठी ने लिया चार्ज, सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को बताया मुख्य लक्ष्य

Barabanki News: मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी को जिले की बागडोर मिली है। करीब 15 महीने के कार्यकाल के बाद डीएम सत्येन्द्र कुमार को मुख्यमंत्री विशेष सचिव बनाया गया है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 18 Jan 2025 12:32 PM IST
barabanki news
X

barabanki news

Barabanki News: आईएएस तबादलों की सूची में यूपीएससी 2015 में 5वीं रैंक हासिल कर टॉपरों में शामिल रहे शशांक त्रिपाठी को जिले में नए जिलाधिकारी के रूप में तैनाती मिली है। उन्होंने शनिवार को बाराबंकी में चार्ज ले लिया है। चार्ज लेने के बाद जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा की सरकार की सभी योजनाओं का जिले में सफल क्रियान्वयन उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। आपको बता दें कि बाराबंकी डीएम सत्येंद्र कुमार झा को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी को जिले की बागडोर मिली है। करीब 15 महीने के कार्यकाल के बाद डीएम सत्येन्द्र कुमार को मुख्यमंत्री विशेष सचिव बनाया गया है। यूपी के कानपुर जिले के निवासी शशांक त्रिपाठी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा नवाबगंज के दीनदयाल उपाध्याय स्कूल से की है। शशांक त्रिपाठी के पिता भी इसी विद्यालय में हेड क्लर्क थे। वह बचपन से ही होनहार थे। इसी वजह से उन्होंने कक्षा 12वीं में 93 फीसदी अंक हासिल किया था।

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद शशांक ने आईआईटी कानपुर से साल 2013 में बैचलर्स की डिग्री पूरी की। यूपीएससी से पहले आईआईटी से करियर की शुरुआत की और विदेश में करोड़ों की नौकरी की। देश की प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए इच्छुक शशांक ने ट्रेनिंग के दौरान ही दोगुनी मेहनत के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जारी रखी। ट्रेनिंग और पढ़ाई में संतुलन बना कर चलना बेहद मुश्किल था, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना हौसला कम नहीं होने दिया। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के साथ यूपीएससी 2015 के दूसरे प्रयास में बेहतर प्रदर्शन के साथ 5वीं रैंक हासिल कर टॉपरों की लिस्ट में शामिल हो गए।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story