TRENDING TAGS :
Barabanki News: पराली जलाते सैटेलाइट में कैद हुए 58 किसान, अब देना होगा भारी भरकम जुर्माना
Barabanki News: गांवों में मुनादी के माध्यम से भी पराली प्रबन्ध का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। निदेशक ने अपील की है कि पराली न जलायें क्योंकि इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है तथा इससे खेत की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है।
Barabanki News: बाराबंकी जिले में जिला प्रशासन पराली जलाने वाले किसानों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। ऐसे 58 किसानों पर जिला प्रशासन ने भारी जुर्माना लगाया है। साथ ही कई किसानों पर एफआईआर भी करवाई है। दरअसल, देशभर में पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भारत सरकार लगातार सैटेलाइट के जरिए पराली जलाने वालों पर निगरानी भी कर रही है। इसके बावजूद किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
जिले में लगातार पराली जलाने के मामले सामने आने से लेकर जिला प्रशासन अब कड़ा कदम उठा रहा है। उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि भारत सरकार के सैटेलाइट से जिले भर में पराली जलाने के 58 मामले सामने आए हैं। जिनके खिलाफ जुर्माना लगाया गया है, जिनसे वसूली भी की जा रही है। इसके अलावा संबंधित किसान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है।
गांवों में मुनादी के माध्यम से पराली न जलाने की अपील
उन्होंने बताया कि पराली प्रबन्धन के प्रचार प्रसार के लिए सभी विकास खण्डों में ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों का सम्मेलन एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही गांवों में मुनादी के माध्यम से भी पराली प्रबन्ध का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। निदेशक ने अपील की है कि पराली न जलायें क्योंकि इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है तथा इससे खेत की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है।
उन्होंने बताया कि जनपद में धान की कटाई जल्दी शुरू हो जाती है। ऐसे में फतेहपुर और रामनगर के क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाएं तेजी से सामने आ रही थीं। ऐसे में हम लोगों ने वहां पर कई कंबाइन मशीनों को सीज कराया। इसके अलावा गांव गांव पराली न जलाने को लेकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक पराली जलाने की कुल 62 घटनाएं सैटेलाइट से सामने आई हैं। जिनमें से एक अयोध्या और तीन सीतापुर जिले की भी शामिल हैं।
दो लाख 17 हजार 500 रुपये का जुर्माना
जनपद के कुल 58 पराली जलाने के मामलों में दो लाख 17 हजार 500 रुपये का जुर्माना किया है। जबकि किसानों के खिलाफ फतेहपुर में आठ एफआईआर, रामसनेहीघाट में दो एफआईआर, हैदरगढ़ में दो एफआईआर करवाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि जो किसान नहीं मानेंगे उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में देवा रोड पर सीबीजी प्लांट पराली से चलाया जा रहा है। सीबीजी प्लांट ने किसानों से दस हजार टन पराली खरीद लिया है। ऐसे में किसानों को पराली इस प्लांट पर आकर बेचने का भी मौका है। इसके अलावा किसान पराली से खाद भी बना सकते हैं।