×

Barabanki News: धार्मिक स्थलों पर मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर को हटवाने के लिए चलाया अभियान, तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Barabanki News: पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाने के लिए चलाया अभियान, तीन के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज ।

Sarfaraz Warsi
Published on: 27 Nov 2023 11:17 PM IST
Campaign launched to remove loudspeakers and sound amplifiers installed against religious places as per standard, case registered against three
X

धार्मिक स्थलों पर मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाने के लिए चलाया अभियान, तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज: Photo- Social Media

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था के द्वारा धार्मिक स्थलों सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाए जाने तथा उनकी ध्वनि सीमा को कम किए जाने को लेकर पूरे प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसको देखते हुए बाराबंकी पुलिस ने जिले भर में धार्मिक स्थलों पर लगे मानक के विपरीत सैकड़ो लाउडस्पीकरों को हटाया है और सैकड़ो लाउड स्पीकरो की ध्वनि को कम कराया है पुलिस ने विशेष रूप से धार्मिक स्थलों पर लगे मानक के विपरीत लाउडस्पीकर को हटाए जाने को लेकर अभियान चलाया है ।

धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटाए गए

आपको बता दे कि बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के निर्देश पर पूरे जिले भर में सार्वजनिक स्थान और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की गई है जिसमें से 868 सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि विचारक यंत्र का प्रयोग हो रहा है जिसमें पुलिस की चेकिंग के दौरान 338 लाउडस्पीकर यंत्र मानक के विपरीत पाए गए वह 252 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि कम कर कर मानक के अनुसार कराया गया है उसके साथ ही 86 लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतराए गए हैं उसके साथ ही नियम का उल्लंघन करने पर थाना कोतवाली नगर, रामनगर व कुर्सी पुलिस टीम के द्वारा धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की गई है धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार व्यक्तियों को लाउडस्पीकर की मानक के अनुसार ध्वनि रखने के लिए सख्त हिदायत दी गई है यह अभियान पुलिस के द्वारा पूरे जिले में सुचारू रूप से चलाया जा रहा है ।

नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर की गई कार्रवाई

बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया है कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर पूरे जिले में धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की गई है जिसमें से मानक के विपरीत ध्वनि उत्पन्न करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि को कम कराया गया है और अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर को पुलिस के द्वारा उतरवाया गया है साथ ही नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की गई है पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग मानक के अनुरूप करने के लिए लोगो को सख्त हिदायत भी दी है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story