×

Barabanki Accident: लखनऊ से सुल्तानपुर जा रही कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौके पर मौत

Barabank Accident: हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 28 Sept 2024 10:11 AM IST (Updated on: 28 Sept 2024 3:47 PM IST)
Barabanki Accident
X

हादसे में घायल युवक व दुर्घटनाग्रस्त कार (Pic: Newstrack)

Barabanki Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के लोनी कटरा के भिलवल चौराहे के निकट लखनऊ से सुल्तानपुर रोड पर तेज रफ्तार के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई। जोरदार टक्कर से कार में बैठे युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसको लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को त्रिवेदीगंज सीएचसी भेजा। जहां युवक का इलाज जारी है। वहीं दूसरे युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला थाना लोनी कटरा क्षेत्र के भिलवल चौराहे के निकट का है।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story