×

Barabanki News: बच्चों ने दिया निपुण एसेसमेंट टेस्ट, कक्षा 4 से 8 तक के छात्रों की आज हुई नैट परीक्षा

Barabanki News: परिषदीय विद्यालयों में नैट परीक्षा का आयोजन सोमवार व मंगलवार को प्रस्तावित था। जिसके क्रम में सोमवार को प्रथम दिवस कक्षा 1 से 3 के बच्चों की परीक्षा 2150 प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में सम्पन्न हुई।

Sarfaraz Warsi
Published on: 25 Nov 2024 9:18 PM IST
89,393 students of classes 4 to 8 in 2150 schools Children gave proficiency assessment test
X

2150 विद्यालयों में 89,393 कक्षा 4 से 8 तक के छात्रों बच्चों ने दिया निपुण एसेसमेंट टेस्ट: Photo- Newstrack

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के परिषदीय विद्यालयों में नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) की प्रथम दिवस की परीक्षा हुई। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत सोमवार को 2150 विद्यालयों में सम्पन्न हुई परीक्षा के दौरान नामांकित 93936 बच्चों के सापेक्ष 89393 बच्चों ने परीक्षा दी। इस दौरान जनपद स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

जनपद के कुल 2624 परिषदीय विद्यालयों में नैट परीक्षा का आयोजन सोमवार व मंगलवार को प्रस्तावित था। जिसके क्रम में सोमवार को प्रथम दिवस कक्षा 1 से 3 के बच्चों की परीक्षा 2150 प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में सम्पन्न हुई।

कक्षा 4 से 8 के विद्यार्थियों ने दिया नैट परीक्षा

इस दौरान 9,3936 नामांकित छात्र छात्राओं के सापेक्ष 8,9393 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। सबसे कम विद्यार्थियेां की उपस्थिति विकास खण्ड पूरेडलई में 90.21 प्रतिशत रही। वहीं सबसे ज्यादा उपस्थिति विकास खण्ड देवा में 98.78 रही। कक्षा 4 से 8 के विद्यार्थियों की नैट परीक्षा आज सभी परिषदीय विद्यालयों में प्रस्तावित थी। आज होने वाली परीक्षा में कक्षा 4 से 8 तक के छात्र भाग लिया। वहीं नैट परीक्षा के प्रथम दिवस सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने रामनगर विकास खण्ड के बिन्दौरा पड़ाव सहित 5 विद्यालयों का निरीक्षण किया।

शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बने कन्ट्रोल रूम

वहीं अन्य विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी व एआरपी द्वारा भी 10-10 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन एवं शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रत्येक विकासखण्ड व जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया। जिसमें आई समस्याओं का टेक्निकल टीम द्वारा निस्तारण कराया गया। जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा, जिला समन्वयक एमआईएस पुनीत कुमार श्रीवास्तव, इंचार्ज एमआईएस पंकज कुमार वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story