×

Barabanki News: कांग्रेसियों का विधानसभा घेराव, बाराबंकी में पुलिस अलर्ट, कई नेता हिरासत में

Barabanki News: बुधवार की सुबह जिले के कई स्थानों पर कांग्रेसियों को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं जिले में कई कांग्रेस नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 18 Dec 2024 1:00 PM IST
Barabanki News: कांग्रेसियों का विधानसभा घेराव, बाराबंकी में पुलिस अलर्ट, कई नेता हिरासत में
X

कांग्रेसियों का विधानसभा घेराव  (photo: social media )

Barabanki News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर प्रस्तावित विधानसभा घेराव को लेकर बाराबंकी से लखनऊ जा रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को बाराबंकी पुलिस ने विधानसभा जाने के दौरान बाराबंकी में ही रोक लिया। बता दें मंगलवार की रात से ही बाराबंकी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। बुधवार की सुबह जिले के कई स्थानों पर कांग्रेसियों को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं जिले में कई कांग्रेस नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है, तो कुछ नेता पुलिस की निगरानी के बावजूद लखनऊ के लिए निकलने में सफल रहे।

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अहमदपुर टोल प्लाजा पर जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस नेताओं को रोक लिया। चौकी प्रभारी सौम्य जयसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने कांग्रेसियों की गाड़ियों की जांच की। इस दौरान विधानसभा घेराव के लिए जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। वहीं ब्लॉक त्रिवेदीगंज से घेराव के लिए रवाना हो रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोनीकटरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नेताओं में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, रामकिंकर रावत, हरीराम वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, रत्नेश मौर्य और अनिल शामिल हैं।

सुबह से भारी पुलिस बल तैनात

बाराबंकी के कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया के आवास पर भी सुबह से भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने यह कदम इस उद्देश्य से उठाया कि कोई भी नेता या कार्यकर्ता लखनऊ के लिए रवाना न हो सके। सूत्रों के अनुसार जिले में कई कांग्रेस नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है। वहीं कुछ नेता पुलिस की निगरानी के बावजूद लखनऊ के लिए निकलने में सफल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई। जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था भंग करने की स्थिति पैदा न हो। वहीं कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने की कोशिश कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में हो रहे विधानसभा घेराव को विफल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story