TRENDING TAGS :
Barabanki News: साइबर सेल ने 24 घंटे में पीड़ित को वापस दिलाए 1.45 लाख रुपए
Barabanki News: पीड़ित सर्वजीत सिंह से ठगों ने 1.45 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने पूरी रकम को वापस कराने में सफलता हासिल की।
cyber cell returned 145 lakh to victim within 24 hours (Photo: Social Media)
Barabanki News: बाराबंकी में साइबर ठगों द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर की गई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित सर्वजीत सिंह से ठगों ने 1.45 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने पूरी रकम को वापस कराने में सफलता हासिल की।
साइबर क्राइम टीम ने 24 घंटे में पाई सफलता
कोतवाली नगर के रहने वाले सर्वजीत सिंह पुत्र मनोहर सिंह ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उनसे 1,45,000 रुपए की ठगी कर ली। शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम थाना की टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कार्रवाई शुरू की।
साइबर सेल की टीम ने संबंधित मर्चेंट से संपर्क किया और तकनीकी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पीड़ित की पूरी रकम को वापस कराने में सफलता प्राप्त की। यह कार्रवाई पीड़ित की शिकायत के 24 घंटे के भीतर पूरी की गई, जो साइबर सेल की कार्यक्षमता को दर्शाती है।
लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
इस प्रकार के साइबर अपराधों से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा खुद को पुलिस अधिकारी बताए जाने पर तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करें और किसी भी तरह का आर्थिक लेनदेन न करें।