TRENDING TAGS :
Barabanki News: पुलिस मुठभेड़ में घायल 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
Barabanki News: मुठभेड़ किसान पथ सर्विस लेन पर गढ़ी मोड़ के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित इनामी अपराधी लवकुश वहां मौजूद है। पुलिस के पहुंचते ही बदमाश ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी।
Barabanki News: बाराबंकी जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार रात देवा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। स्वाट, सर्विलांस और देवा पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश लवकुश उर्फ मिथुन को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मुठभेड़ किसान पथ सर्विस लेन पर गढ़ी मोड़ के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित इनामी अपराधी लवकुश वहां मौजूद है। पुलिस के पहुंचते ही बदमाश ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से पुलिस टीम ने एक 312 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किया गया बदमाश लवकुश उर्फ मिथुन बाराबंकी जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। वह कई गंभीर मामलों में वांछित है। उसके खिलाफ धारा 379/411 भादवि (थाना कोतवाली नगर) एनडीपीएस एक्ट के तहत, यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रमुख मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि लवकुश वेयरहाउस चोरी के एक मामले में वांछित था, जिसमें 16 जनवरी को 9 अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
बड़ी मात्रा में वेयरहाउस से पार्ट्स की चोरी
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि देव थाना अंतर्गत माती चौकी क्षेत्र में स्थित 'होम लॉजिस्टिक्स' जहां टेल्को का सामान रखा जाता था इस काफी बड़े वेयर हाउस में 3 और 4 की रात्रि में काफी बड़ी मात्रा में पार्ट्स की चोरी हुई थी। इसमें पूर्व में 9 अपराधी गिरफ्तार हुए थे, जिनके पास से काफी मात्रा में पार्ट्स बरामद हुए थे। इस गिरोह के एक साथी द्वारा आज फिर अपने साथियों का इंतजार किया जा रहा था, इस संदर्भ में सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेरा बंदी की गई। जिसके बाद इस बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। बदमाश के पास से अवैध तमंचा जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुए हैं। बदमाश का नाम लवकुश उर्फ मिथुन है, जो बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर है। इस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था, पूछताछ में इस बदमाश ने बताया कि आज वह गिरफ्तार न किया जाता तो इसी प्रकार की घटना को आज देता। इस कार्रवाई से एक घटना होने से रुकी। यह एक सराहनीय कार्य पुलिस टीम द्वारा किया गया है।