TRENDING TAGS :
Barabanki News: तीन साल के मासूम बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, चेहरे पर किए गहरे घाव
Barabanki News: कुत्तों का झुंड आए दिन बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। मंगलवार को पिपरहा गाँव निवासी सुधीर का तीन साल का बेटा आदित्य घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।
barabanki news
Barabanki News: जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के पिपरहा गांव में आवारा कुत्तों का आतंक है। मंगलवार को घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय से मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। इससे बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके पहले भी करीब आधा दर्जन बच्चों को काटकर घायल कर चुके हैं।
कुत्तों का झुंड आए दिन बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। मंगलवार को पिपरहा गाँव निवासी सुधीर का तीन साल का बेटा आदित्य घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह विवेक को कुत्तों से छुड़ाया। जब तक लोग बच्चे को छुड़ा पाते तबतक मासूम बुरी तरह से जख़्मी हो चुका था आनन फानन मे परिजनों ने उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लें गए जहाँ अधीक्षक डॉक्टर सुशील सरोज ने घायल मासूम का प्राथमिक उपचार किया और हालात तो नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ जिला अस्पताल में उसे कई टांके लगाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जनपद में आवारा कुत्तों का आतंक बरकरार है। आए दिन वह किसी न किसी पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे है। बीते शनिवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने छह साल की मासूम बच्ची महक को नोंच-नोंचकर मार डाला था। खूंखार कुत्तों ने मासूम के शरीर के कई हिस्सों को भी बुरी तरह नोंच डाला था। गंभीर रूप से घायल मासूम बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।