×

Barabanki News: तीन साल के मासूम बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, चेहरे पर किए गहरे घाव

Barabanki News: कुत्तों का झुंड आए दिन बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। मंगलवार को पिपरहा गाँव निवासी सुधीर का तीन साल का बेटा आदित्य घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।

Sarfaraz Warsi
Published on: 25 Feb 2025 3:02 PM IST
barabanki news
X

barabanki news

Barabanki News: जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के पिपरहा गांव में आवारा कुत्तों का आतंक है। मंगलवार को घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय से मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। इससे बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके पहले भी करीब आधा दर्जन बच्चों को काटकर घायल कर चुके हैं।

कुत्तों का झुंड आए दिन बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। मंगलवार को पिपरहा गाँव निवासी सुधीर का तीन साल का बेटा आदित्य घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह विवेक को कुत्तों से छुड़ाया। जब तक लोग बच्चे को छुड़ा पाते तबतक मासूम बुरी तरह से जख़्मी हो चुका था आनन फानन मे परिजनों ने उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लें गए जहाँ अधीक्षक डॉक्टर सुशील सरोज ने घायल मासूम का प्राथमिक उपचार किया और हालात तो नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ जिला अस्पताल में उसे कई टांके लगाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि जनपद में आवारा कुत्तों का आतंक बरकरार है। आए दिन वह किसी न किसी पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे है। बीते शनिवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने छह साल की मासूम बच्ची महक को नोंच-नोंचकर मार डाला था। खूंखार कुत्तों ने मासूम के शरीर के कई हिस्सों को भी बुरी तरह नोंच डाला था। गंभीर रूप से घायल मासूम बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story