×

Barabanki News: कुत्तों ने दो साल के मासूम को नोंचा, गणतंत्र दिवस समारोह दिखाने लाया था पिता, हालत गंभीर

Barabanki News: गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पुलिस लाइन में चल रहे गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक पुलिसकर्मी के दो साल के बच्चे को चार पांच खुंखार कुत्ते घसीट ले गए।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 27 Jan 2024 1:23 PM IST
barabanki news
X

बाराबंकी में कुत्तों ने दो साल के मासूम को नोंचा (न्यूजट्रैक)

Barabanki News: जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पुलिस लाइन में चल रहे गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक पुलिसकर्मी के दो साल के बच्चे को चार पांच खुंखार कुत्ते घसीट ले गए। यह कुत्ते काफी देर तक उस मासूम को नोंचते-काटते रहे। वहीं जब मासूम की चींख-पुकार उसके पिता और दूसरे पुलिसकर्मियों ने सुनी, तब किसी तरह कुत्तों को भगाया। परिजन घायल मासूम को लेकर आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना के बाद से पुलिस लाइन में रहने वाले कर्मचारी और उनके परिवार काफी डरे हुए हैं। क्योंकि यहां काफी बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते रहते हैं और आए दिन किसी न किसी को काटते रहते हैं।

दरअसल एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा एएनटीएफ थाना बाराबंकी पुलिस लाइन में संचालित होता है। यहां हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात गौरव तिवारी अपने परिवार सहित शहर में ही किराए के मकान में रहते हैं। गौरव तिवारी अपने दो साल के बच्चे अथर्व को गणतंत्र दिवस समारोह दिखाने के लिए लेकर पुलिस लाइन आए थे। इसी दौरान वह अपने बच्चे के साथ थाने पहुंचे और अंदर किसी काम से चले गए। इस दौरान अथर्व खेलता हुआ थाने के बाहर आ गया और तभी चार-पांच खूंखार कुत्तों ने मिलकर उसपर हमला कर दिया। कुत्ते मासूम को घसीटते हुए झाड़ियों की तरफ लेकर चले गए।

वहीं जब आसपास बेटे नहीं मिली तो गौरव ने उसकी तलाश शुरू की। तभी कुछ गौरव को कुत्तों के भौंकने और अपने बेटे अथर्व की चींख-पुकार सुनाई पड़ी। तब वह साथी पुलिस कर्मियों के साथ झाड़ियों की ओर पहुंचा। वहीं पहुंचकर उसने जो नजारा देखा, वह उसे देखकर दंग रह गया। क्योंकि कुत्ते मासूम को नोंच रहे थे। आनन- फानन में सभी पुलिसकर्मियों और गौरव ने कुत्तों को वहां से किसी तरह भगाया। वहीं कुत्तों के हमले से मासूम अथर्व लहूलुहान हो गया। जिसे लेकर सभी तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने अथर्व को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल लखनऊ ट्रामा सेंटर में अथर्व का इलाज जारी है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story