×

Barabanki: चीखती रही मासूम, कुत्तों ने नोंच-नांचकर मार डाला, सामने आई डरा देने वाली घटना

Barabanki: बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र अंतर्गत हजरत पुर गांव से जुड़ा है। जहां 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच कर उतारा मौत के घाट उतार दिया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 22 Feb 2025 2:21 PM IST
barabanki news
X

barabanki news

Barabanki News: जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक छह साल की मासूम बच्ची को नोंच-नांचकर मार डाला। खूंखार कुत्तों ने मासूम के शरीर के कई हिस्सों को भी बुरी तरह नोंच डाला। इसके चलते मासूम बच्ची चीखते-चिल्लाते मौत के आगोश में चली गई।

पूरा मामला बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र अंतर्गत हजरत पुर गांव से जुड़ा है। जहां 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच कर उतारा मौत के घाट उतार दिया। दरअसल छह वर्षीय महक पुत्री सुनील कुमार गौतम निवासी हजरतपुर जहांगीराबाद घर के बाहर खेलने के लिए निकली थी। इसी दौरान आसपास के कुछ आवारा कुत्ते इकट्ठा होकर आ गए और बच्ची पर हमला कर दिया।

बच्ची के साथ कई अन्य बच्चे भी खेल रहे थे लेकिन सभी बच्चे मौके से जान बचाकर भाग निकले। लेकिन दौड़ती हुई बच्ची को कुत्तों ने गिरा दिया और उसके शरीर के कई अंगों पर काटकर कर जख्मी कर दिया। गंभीर हालत में आसपास के लोगों ने दौड़कर बच्ची को किसी तरीके से बचाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।

बच्ची को गंभीर रूप से जख्मी होने के चलते डाक्टरों ने जिला अस्पताल से राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जहां महक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्ची के पिता सुनील कुमार ने बताया कि कुत्तों ने बच्ची अंगों पर काटा। जिससे उसके शरीर पर गहरे जख्म हो गए। गले की सांस नली कट जाने के कारण बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story