×

Barabanki News: दस हजार रुपये घूस मांगने पर लेखपाल के खिलाफ,बुजुर्ग महिला ने किया डीएम से शिकायत

Barabanki News: दस हजार रुपये की बुजुर्ग महिला से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है बुजुर्ग महिला ने पूरे मामलों के लेकर के जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए लेखपाल और ग्राम प्रधान पर सख्त कार्रवाई की मांग की है

Sarfaraz Warsi
Published on: 17 Aug 2024 6:42 PM IST (Updated on: 17 Aug 2024 6:46 PM IST)
Barabanki News ( Pic-Newstrack)
X

Barabanki News ( Pic-Newstrack)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश भर में जीरो टॉलरेंस नीति की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बावजूद भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने से बाज नहीं आ रहे हैं क्योंकि ऐसा एक ताजा मामला सामने आया है जहां पर एक गांव में लेखपाल के द्वारा घरौनी बनाने के नाम पर दस हजार रुपये की बुजुर्ग महिला से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है बुजुर्ग महिला ने पूरे मामलों के लेकर के जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए लेखपाल और ग्राम प्रधान पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।

आपको बता दें कि पूरा मामला फतेहपुर तहसील क्षेत्र के सिहाली गांव से जुड़ा हुआ है जहां की निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला विमला देवी ने बाराबंकी के जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि उनके गांव के प्रधान व लेखपाल कुलवंत सिंह ने घरौनी बनाने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी है बुजुर्ग महिला के पास पैसे ना होने की वजह से उसकी घरौनी नहीं बनवाई गई है जबकि बुजुर्ग महिला ने बताया है कि वह कई दशकों से इस गांव में जीवन यापन कर रही है उसके बावजूद भी उसकी घरौनी नहीं बनाई गई है जिसको देखते हुए लेखपाल के द्वारा बुजुर्ग महिला से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई जिसको लेकर के बुजुर्ग महिला विमला देवी ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान व लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि इन दिनों सरकार के निर्देश पर क्षेत्र के गांव की घरौनी बनाने का काम तेजी से चल रहा है सभी का पंजीकरण किया जा रहा है इसके लिए क्षेत्र के लेखपाल ग्राम प्रधान व अन्य राजस्व कर्मचारियों के द्वारा कार्य को अंजाम दिया जा रहा है तुम्हारी दूसरी तरफ लेखपाल की लापरवाही और मनमानी रवैया के चलते भ्रष्टाचार जैसे जघन्य अपराध को हवा दी जा रही है ।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story