×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Barabanki News: किसान आईपीएम विधि से कर रहे खेती, कम लागत में मिल रहा अच्छा मुनाफा

Barabanki News: जिले के किसानों ने नई तकनीक से खेती की शुरुआत की है। जिसमें उन्हें कम लागत में अच्छा मुनाफा मिल रहा है। प्राकृतिक रूप से पहले किसान धान-गेहूं की खेती करते थे।

Sarfaraz Warsi
Published on: 23 Nov 2023 4:59 PM IST
barabanki news
X

बाराबंकी में किसान आईपीएम विधि से कर रहे खेती (न्यूजट्रैक)

Barabanki News: जिले के किसानों ने नई तकनीक से खेती की शुरुआत की है। जिसमें उन्हें कम लागत में अच्छा मुनाफा मिल रहा है। प्राकृतिक रूप से पहले किसान धान-गेहूं की खेती करते थे। अब इन सब से हटकर (आईपीएम) तकनीक से सब्जियों की खेती की ओर आकर्षित हो रहे है। जिले के कई किसान आईपीएम विधि से सब्जियां उगा रहे हैं। जिससे उनकी आमदनी में लगातार इजाफा भी हो रहा है।

बाराबंकी जिले की तहसील फतेहपुर के सरसौंदा निवासी दिनेश चंद्र वर्मा ने नासीजीवी एआईपीएम तकनीक से सब्जियों की खेती के माध्यम से अपनी आय के साथ-साथ अपने परिवार का पालन पोषण भी कर रहे हैं। आईपीएम तकनीक के प्रयोग से फसलों को नष्ट करने वाले कीटों को नियंत्रण करने के लिए लाल, पीले, नीले और सफ़ेद स्टिकी ट्रैप, लाइट ट्रैप व् स्पाइन बुश नियंत्रण अपने खेतों में लगाकर हानिकारक रासायनिक उर्वरक मुक्त खेती कर शुद्ध सब्जियां ऊगा रहे हैं।

वहीं इन सब्जियों में जैविक खाद का प्रयोग से गोभी, ब्रोकली, टमाटर, खीरा, शिमला मिर्च आदि सब्जियों की अच्छी पैदावार कर जिले में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक सब्जियों की खेती कर जिले के किसानों के लिए प्रेरणाश्रोत बन गए हैं। वहीं किसान दिनेश चंद्र वर्मा ने बताया हम आईपीएम विधि से 2 वर्षों से खेती कर रहे हैं जिसमें गोभी, ब्रोकली, शिमला मिर्च, टमाटर और खीरा आदि की खेती करता हूं इसमें जो खतरनाक कीड़े होते हैं इस स्टिक पर अट्रैक हो जाते हैं यह स्टिक कई कलर की होती है।

लाल, नीली, पीली में आती है इसके साथ सोलर ट्रैप होता है इसे लगाकर हमने बहुत अच्छी खेती की है। इसको लगाने से कीटनाशक दवाइयां नहीं डालनी पड़ती और जो सब्जियां होती हैं। उनकी पैदावार अच्छी होती है और जो सब्जियां होती हैं। वह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होती हैं। इस विधि से हमारी जो फसले हैं वह लंबे समय तक चलती हैं। वहीं सहायक निदेशक कृषि ने बताया आज किसान आईपीएम विधि से जो खेती कर रहे हैं इससे पैदा होने वाली सब्जियां जहरीली नहीं होती और स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होती हैं। आईपीएम विधि से इन्हें अब कीटनाशक जैसी दवाइयां डाली नहीं जिससे इनको इस विधि से काफी लाभ भी हो रहा है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story