×

Barabanki News: गेहूं की फसल जलकर राख, आक्रोशित किसानों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

Barabanki News: खेतों में खड़ी पकी हुई गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसान चमन, मुन्ना, जुगल किशोर की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

Sarfaraz Warsi
Published on: 27 March 2025 4:08 PM IST
Power department negligence keeping wheat crop irrigated, anger among farmers
X

विद्युत विभाग की लापरवाही से गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों में आक्रोश (Photo- Social Media)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार को सिद्धौर कस्बे के पूरे मक्कापुरवा झील गांव में खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर गेहूं के खेत में गिर गया। इससे खेतों में खड़ी पकी हुई गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसान चमन, मुन्ना, जुगल किशोर की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

फसल में आग लगने से किसानों में आक्रोश

खेतों में आग लगते ही किसानों सहित स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक नजर आने लगा। ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वे बड़ी संख्या भागते हुए मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश करने लगे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान किसानों की आंखों के सामने उनकी मेहनत की फसल जलकर राख हो गई, जिससे वे काफी हताश और परेशान नजर आए।


घटना की सूचना मिलने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक फसल जल चुकी थी। आग बुझाने के बाद नगर पंचायत सिद्धौर का पानी का टैंकर भी मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप

किसानों का कहना है कि अगर समय रहते विद्युत विभाग सतर्क होता तो इस तरह की घटना नहीं होती। इस हादसे से किसानों को भारी नुकसान हुआ है जिससे वे बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि यदि हाई टेंशन तार की जांच और रखरखाव किया जाता तो यह हादसा नही होता। अब यह देखना होगा कि विभाग इन लापरवाह विद्युत कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करता है और पीड़ित किसानों को प्रशासन क्या मदद और मुआवजा देता है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story