×

Barabanki News: टाटा के पैकेट में नकली नमक कर रहे थे सप्लाई, पकड़ा गया लाखों का माल

Barabanki News:बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को सूचना मिली कि रामनगर तिराहा स्थित शांति विहार कॉलोनी में लोकल नमक की पैकिंग की जा रही है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 6 Feb 2025 9:35 PM IST
Barabanki News
X

Food Safety and Drug Administration Department seized fake salt worth lakhs Barabanki News in hindi (Photo: Social Media)

Barabanki News: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को बुधवार को जानकारी मिली कि रामनगर तिराहे स्थित शांति विहार कॉलोनी में लोकल नमक की पैकिंग की जा रही है। जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर.जगत साईं के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापेमारी की। परिसर का ताला तोड़ा गया, जिसमें टॉफी, चाकलेट, मैगी मसाला, टाटा नमक के लगभग छह हजार खाली रैपर बरामद हुए।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मारा छापा

परिसर में ही व्हील डिर्टजेन्ट के दो हजार खाली रैपर, हारपिक के एक हजार खाली व भरे डिब्बे, हारपिक के 100 स्टीकर बरामद हुए। इसके अलावा कैंडी फन चोको, टिक टुक, टिनी टाट, मैगी मसाला बरामद हुआ। परिसर में आरके इण्टरप्राइजेज नाम का बैनर पाया गया। साथ ही कुछ बिल बुक भी बरामद की गईं। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि फर्म अर्पण गुप्ता उर्फ राहुल गुप्ता द्वारा चलाई जा रही है। इनके द्वारा शुक्लाई ग्राम में भी काम किया जा रहा है। जिसके बाद गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शुक्लई ग्राम स्थित परिसर पर छापा मारा। जहां के मालिक जगदीश प्रसाद ने बताया कि परिसर को 15 दिन पहले अर्पण गुप्ता ने किराये पर लिया है।

छापेमारी में मिले कई सामान

आधार व रेंट एग्रीमेंट की बात करने पर उसने यहां पर आना ही बंद कर दिया गया। छापेमारी के दौरान परिसर में पतंजलि ब्राण्ड की 230 प्रिन्टेड बोरियां जिसमें लूज नमक भरा था, टाटा नमक के पैकेट भरीं 250 बोरियां, साथ ही टाटा नमक के 334 खुले पैकेट व खाली रैपर मिले जिसमें नमक भरा जा रहा था, बरामद हुआ। साथ ही परिसर में आठ पैकेट राजेश मीट व 14 पैकेट सब्जी मसाले के पाउच, एक पैकेट सीलिंग मशीन, एक बोरी सीलिंग मशीन और एक वेईंग मशीन बरामद हुई।

सहायक आयुक्त खाद्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनो परिसरों को विभाग द्वारा सीज कर दिया गया। साथ ही टाटा साल्ट, पतंजलि साल्ट एवं राजेश मसाले के अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित किया गया है। उन्हें इस मामले में कॉपी राइट के उल्लंघन व सम्बन्धित अन्य विधिक कार्रवाई कराने के लिये भी कहा गया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story