×

Barabanki News: यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी को दिया आशीर्वाद, कुंभ नहाने से बढ़ जाएगा उनका वंश

Barabanki News: दिनेश शर्मा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को लेकर पत्रकार वार्ता करने बाराबंकी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आम बजट की तमाम खूबियां बताईं।

Sarfaraz Warsi
Published on: 15 Feb 2025 3:16 PM IST
Former Deputy Chief Minister Dr Dinesh Sharma
X

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा   (photo: social media )

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा केंद्र सरकार के आम बजट की खूबियां बताने आज बाराबंकी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने महाकुंभ से संबंधित तमाम सवालों के भी जवाब दिए। एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी कुंभ नहाएं, तो शायद उनका वंश आगे बढ़ जाए।

दरअसल डॉक्टर दिनेश शर्मा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को लेकर पत्रकार वार्ता करने बाराबंकी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आम बजट की तमाम खूबियां बताईं और कहा कि यह बजट आम जनमानस के लिए सबसे शानदार बजट है। इसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इस दौरान एक पत्रकार के राहुल गांधी के कुंभ नहाने से संबंधित पूछे गए सवाल पर डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि यह तो बहुत अच्छा है। राहुल गांधी महाकुंभ नहा आएं, शायद इससे उनका वंश आगे बढ़ जाए। महाकुंभ नहाने से राहुल गांधी की शायद गृहस्थी बस जाए और कांग्रेस को नया वारिस भी मिल जाए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story