TRENDING TAGS :
Barabanki News: गैस सिलेंडर फटने से कच्चा मकान जलकर खाक, दम्पति सहित चार बच्चे झुलसे, जिला अस्पताल रेफर
Barabanki News: बाराबंकी से बड़ी घटना सामने आई है जहाँ गैस सिलेंडर की पाइप फटने से एक कच्चे मकान की झोपड़ी में आग लग गई।
Barabanki News: बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करमुल्लापुर मजरे दादरा मे गुरुवार की सुबह गैस सिलेंडर से संदिग्ध परिस्थितियों मे लगी आग से एक छप्परनुमा मकान जल कर खाक हो गया। आग बुझाते समय दम्पति सहित चार बच्चे आंशिक रूप से झूलस गये। जिन्हे सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ग्रमीणों ने किया अग्निशमन विभाग को सूचना
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करमुल्लापुर मजरे दादरा मे उस समय अफरातफरी मच गयी जब गांव के शमशुद्दीन उर्फ़ अन्ना पुत्र मुनीर अहमद के छप्परनुमा मकान एकाएक आग का गोला बन गया। आग की बढ़ती लपटो को देख भयभीत ग्रामीणों ने डायल 112 सहित अग्निशमन विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी आग काबू न होने पर तहसील रामसनेही घाट एव नवाबगंज की पहुंची दमकल की गाड़ियों द्वारा आग को बुझाया गया। इस दौरान शमशुद्दीन के घर की समस्त ग्रह गृहस्थी जलकर राख हो गयी। आग बुझाने के दौरान शमशुद्दीन की पत्नी की पत्नी 40 वर्षीय फ़रीदा व शमशुद्दीन गंभीर रूप से झूलस गये।
वहीं आग की चपेट मे आने से 12 वर्षीय आफ़ताब आलम, 7 वर्षीय आलिया बानो 5 वर्षीय जुड़वा नूर आलम, महताब आलम भी आंशिक रूप झूलस गये। सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव लाया गया। जहां से फ़रीदा व शमशुद्दीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घायलों को जिला अस्पताल रेफर
करमुल्लापुर निवासी शमशुद्दीन पुत्र मुनीर के घर से उठती लपटो को देख सभी ग्रामीण डर गये। आग कैसे लगी जिसको लेकर भी कानाफुंसी हो रही है। घायल दम्पति के मुताबिक फ़रीदा सुबह खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर का पाईप फट जाने से आग लग गयी। वही कुछ लोग दबी जुबान से कह रहे थे कि शमशुद्दीन घरेलू गैस सिलेंडर के रिफलिंग का काम करता था जो दादरा गैस एजेंसी से सिलेंडर लाकर छोटे सिलंडरो मे रिफलिंग करता था। बहरहाल दुर्घटना मे घायल दम्पति का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है ।