×

Barabanki News: बच्चे झाड़ू लगाने के बाद करते हैं पढ़ाई, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

Barabanki News: बच्चे स्कूल पहुंचते ही सबसे पहले विद्यालय परिसर की सफाई में जुट जाते हैं और उसके बाद पढ़ाई शुरू करते हैं।

Sarfaraz Warsi
Published on: 5 March 2025 1:55 PM IST
Barabanki News: बच्चे झाड़ू लगाने के बाद करते हैं पढ़ाई, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
X

बच्चे झाड़ू लगाने के बाद करते हैं पढ़ाई  (photo: social media )

Barabanki News: बाराबंकी जिले के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था और बच्चों को स्वच्छ वातावरण देने के दावे भले ही किए जाते हों लेकिन कुछ स्कूलों में जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जिले के विकास खंड बंकी के 'असेनी प्रथम' प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है। जहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई से पहले झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे स्कूल पहुंचते ही सबसे पहले विद्यालय परिसर की सफाई में जुट जाते हैं और उसके बाद पढ़ाई शुरू करते हैं।

इस वीडियो के सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी स्कूलों में बच्चों से किसी भी तरह का काम कराने पर सख्त रोक लगा रखी है, लेकिन इसके बावजूद यहां बच्चे सफाई कर्मचारी की तरह झाड़ू लगाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजते हैं, न कि सफाई कर्मी बनने के लिए।

स्कूल में यह रोजाना की स्थिति

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह कोई एक दिन का काम नहीं है, बल्कि स्कूल में यह रोजाना की स्थिति है। हर रोज शिक्षक बच्चों से स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाते हैं। सवाल यह उठता है कि जब सरकार हर स्कूल में सफाई कर्मियों की नियुक्ति के लिए बजट जारी करती है, तो फिर बच्चों से झाड़ू क्यों लगवाई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद अब विभाग में हलचल तेज हो गई है। सवाल यह भी उठता है कि क्या प्रशासन इस लापरवाही पर कोई सख्त कदम उठाएगा, या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह अनदेखा कर दिया जाएगा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story