TRENDING TAGS :
Barabanki News: गौने के दिन युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका, घटना से परिवार में छाया मातम
Barabanki News: प्रमोद के पिता रमेश कुमार के मुताबिक, उनका बेटा सुबह 5 बजे शौच के लिए निकला था। उसका सेल फोन और बक्सा पास की एक झील के किनारे मिला।
Barabanki News: बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 22 वर्षीय प्रमोद कुमार का शव उसके घर से कुछ दूरी पर नगर कोतवाली क्षेत्र के दारापुर के पास अमरूद के पेड़ से लटका मिला. मृतक के शरीर पर चोट और कटे के निशान देखकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
आपको बता दें कि प्रमोद के पिता रमेश कुमार के मुताबिक, उनका बेटा सुबह 5 बजे शौच के लिए निकला था> उसका सेल फोन और बक्सा पास की एक झील के किनारे मिला। घटनास्थल पर प्रमोद के शरीर पर खून के निशान और चोट के निशान मिले हैं, जिससे परिजनों को हत्या की आशंका है. शुक्रवार को प्रमोद का गौना था और उसका वैवाहिक जीवन शुरू होने से पहले ही उसकी पत्नी विधवा हो गई। इस घटना से परिवार के लोग काफी दुखी हैं. मृतक प्रमोद और एक व्यक्ति के बीच अनबन की चर्चा है, जिससे घटना में उसके शामिल होने का संदेह है. कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमर मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.