×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Barabanki News: बिना नंबर प्लेट के ATM में घुसी स्कॉर्पियो, आनन-फानन में पहुंची पुलिस फोर्स

Barabanki News: देर रात के चलते मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मौजूद नहीं था, नहीं तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था।

Sarfaraz Warsi
Published on: 28 Nov 2024 7:22 AM IST
Barabanki News: बिना नंबर प्लेट के ATM में घुसी स्कॉर्पियो, आनन-फानन में पहुंची पुलिस फोर्स
X

बिना नंबर प्लेट के ATM में घुसी स्कॉर्पियो  (photo: social media )

Barabanki News: बाराबंकी जिले में बुधवार की देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया। जब एक नई महिंद्रा स्कॉर्पियो तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर एटीएम से टकराकर सीढ़ियों पर लटक गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी। यह हादसा जिलाधिकारी आवास के पास एक्सिस बैंक के एटीएम पर हुआ। हादसे में गरीमत रही की देर रात के चलते मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मौजूद नहीं था, नहीं तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था, क्योंकि दिन में हादसे की जगह पर भारी भीड़ रहती है।

जानकारी के अनुसार बिना नंबर प्लेट के एक ब्लैक कलर की महिंद्रा स्कॉर्पियो जो शोरूम से ही निकली हुई थी जो तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर जिलाधिकारी आवास के पास एक्सिस बैंक एटीएम के गेट में घुस गई, जिससे गेट का शीशा टूट गया और बेरी कटिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि यह सीढ़ियों पर लटक गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त एटीएम और आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पुलिस को दी

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह हादसा दिन में हुआ होता तो यहां भारी भीड़ के कारण बड़ा नुकसान हो सकता था। क्योंकि हादसे की जगह पर दिन में भारी भीड़ रहती है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि तेज रफ्तार और बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ियां कितनी खतरनाक हो सकती हैं खासकर व्यस्त इलाकों में इस गाड़ी को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story