×

Barabanki News: बाराबंकी में अज्ञात वाहन की टक्कर से मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

Barabanki News: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और कोठी पुलिस मौके पर पहुंची।

Sarfaraz Warsi
Published on: 15 Dec 2024 10:41 PM IST
Barabanki News ( Photo- Newstrack )
X

Barabanki News ( Photo- Newstrack )

Barabanki News: बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र के गजरिया गांव में रविवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां गजरिया गांव निवासी श्रीपाल की 10 वर्षीय मासूम बेटी किरन जो घर लौटते समय सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

इस अज्ञात वाहन की टक्कर से बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम पसर गया। चीख-पुकार के बीच गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और कोठी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया। बताया जा रहा है पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांति हुए, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से घटना हुई है, परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू की गई है। वहीं घटना के बाद मृतक बच्ची के पिता श्रीपाल और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। किरन की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। इस हादसे के बाद गांव में भी गम का माहौल है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story