×

Barabanki News: हैवान प्रेमी ने उठाई कुल्हाड़ी और कर डाला कांड, सहम उठा शहर

Barabanki News: पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र में शिवम नामक युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था, इस दौरान जांच में पता चला कि मृतक शिवम की बहन के सहपाठी जय सिंह नामक युवक से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे।

Sarfaraz Warsi
Published on: 26 Dec 2024 9:58 PM IST
Barabanki News: हैवान प्रेमी ने उठाई कुल्हाड़ी और कर डाला कांड, सहम उठा शहर
X

हैवान प्रेमी ने उठाई कुल्हाड़ी और कर डाला कांड, सहम उठा शहर (newstrack)

Barabanki News: बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय छात्र शिवम कुमार तिवारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी जय सिंह गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि मृतक शिवम तिवारी चार दिन पहले बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के बाद 22 दिसंबर 2024 को शाम के समय दुकान पर पार्ट टाइम काम करने गया था। वहां से घर लौटते समय वह लापता हो गया था। शिवम के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसे काफी ढूंढने का प्रयास किया, इस दौरान शिवम की बाइक मसौली थाना क्षेत्र में नहर के किनारे मिली।

इस दौरान शिवम का कहीं पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने मसौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि शिवम की हत्या मसौली थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक जय सिंह गौतम ने की है, जो शिवम की बहन से प्रेम संबंध में था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शिवम की बहन से प्रेम करता था और उसके घर आता-जाता था। जब यह बात शिवम को पता चली तो उसने इसका विरोध किया और जय सिंह को अपने घर आने से मना कर दिया। इससे नाराज जय सिंह ने शिवम की हत्या की योजना बनाई। बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर की शाम आरोपी ने शिवम को फोन कर उसकी छोटी बहन की बेटी के जन्म की खुशी में पार्टी देने का लालच दिया। उसने शिवम को शहावपुर नहर पुलिया के पास बुलाया, जहां दोनों ने साथ बैठकर शराब पी।

इस दौरान आरोपी ने मौका पाकर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर शिवम की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने डिजिटल डाटा और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से शव को नहर से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र में शिवम नामक युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था, इस दौरान जांच में पता चला कि मृतक शिवम की बहन के सहपाठी जय सिंह नामक युवक से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। जब यह बात शिवम को पता चली तो उसने इसका विरोध किया, इससे नाराज जय सिंह ने शिवम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई क्योंकि वह उनके प्यार में बाधा बन रहा था।

22 दिसंबर को जय सिंह ने शिवम को यह कहकर नहर के पास बुलाया कि उसकी छोटी बहन ने बेटी को जन्म दिया है और चलो तुम्हारे लिए पार्टी करते हैं। इससे पहले उसने कुल्हाड़ी खरीदकर उसे धारदार कर लिया था। जब शिवम मौके पर पहुंचा तो दोनों ने साथ में शराब पी। इस दौरान मौका पाकर जय सिंह ने कुल्हाड़ी से शिवम पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव व बाइक को नहर में फेंक दिया। पुलिस टीम ने घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story