×

Barabanki News: मुझे मेरी बहू से बचाओ, पीड़ित सास का छल्का दर्द...पूरे परिवार को गैंगरेप में फंसाया

Barabanki News: सास ब्रेन हेमरेज की तो ससुर सांस की बीमारी से पीड़ित हो गए। जेल जाने के चलते देवर का करियर भी बरबाद हो गया। अब पूरा परिवार दर दर की ठोकरें खा रहा है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 13 Jan 2025 10:11 AM IST
Barabanki News: मुझे मेरी बहू से बचाओ, पीड़ित सास का छल्का दर्द...पूरे परिवार को गैंगरेप में फंसाया
X

बहू ने पूरे परिवार को गैंगरेप में फंसाया  (फोटो: सोशल मीडिया )

Barabanki News: बाराबंकी में एक बहू के आतंक से पूरा परिवार परेशान है। यहां एक परिवार इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। जिस बेटे की शादी की गई उसी की बहू ने पूरे परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है। पूरा परिवार घर से बाहर किराए के मकान में रहने को मजबूर है। आलम यह है कि मां बाप समेत पूरे परिवार को गैंगरेप के झूठे मुकदमे में बहू ने जेल भिजवा दिया। जेल जाने की वजह से देवर सेना में भर्ती के फाइनल चरण से बाहर निकल गया। बहू की प्रताड़ना से मां बाप काफी बीमार हो गए हैं। लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं दिला पा रहा है। पीड़ित सास जगह जगह गुहार लगा रही है कि मुझे और मेरे परिवार को मेरी बहू से बचा लो।

पूरा मामला बाराबंकी जिले में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालू का पुरवा मजरे फतेसराय से जुड़ा है। यहां सूर्य कुमार शर्मा और तेजवाती शर्मा ने अपने पांच बेटों में से एक बेटे की चार साल पहले शादी की थी। शादी के छह महीने के बाद ही बहु ने सभी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सास, ससुर और देवर समेत पूरे परिवार को दहेज प्रताड़ना के झूठे मुकदमे में फंसा दिया जिसके चलते सभी जेल काटकर बाहर निकले।

दर दर की ठोकरें खा रहा परिवार

सास ब्रेन हेमरेज की तो ससुर सांस की बीमारी से पीड़ित हो गए। जेल जाने के चलते देवर का करियर भी बरबाद हो गया। वह सेना भर्ती के आखिरी चरण से बाहर निकल गया। अब पूरा परिवार दर दर की ठोकरें खा रहा है। अपना मकान होने के बाद भी किराए के मकान में रहने को मजबूर है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी वह अपने घर नहीं जा पा रहे। जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी भी कोई फैसला नहीं करवा पा रही। पीड़ित सास जगह जगह गुहार लगा रही है कि मुझे और मेरे परिवार को मेरी बहू से बचा लो। लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं दिला पा रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story