×

Barabanki News: LPG किट लगाने से मारुति हुई जलकर राख

Barabanki News: बाराबंकी जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र के खुर्दमऊ गांव की है। यहां शॉर्ट सर्किट के कारण मारुति वैन की एलपीजी किट जल गई। इसी बीच मारुति वैन में अचानक आग लग गई। मारुति वैन में आग लगते ही आसपास के स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 2 Jan 2025 4:36 PM IST
Barabanki News: LPG किट लगाने से मारुति हुई जलकर राख
X

LPG किट लगाने से मारुति हुई जलकर राख (Newstrack)

Barabanki News: बाराबंकी जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र के खुर्दमऊ गांव में शॉर्ट सर्किट से वैन की एलपीजी किट जलने से बड़ा हादसा टल गया। एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। आग लगने से वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और आग आसपास के घरों तक नहीं पहुंची।

इस घटना का लाइव वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बाराबंकी जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र के खुर्दमऊ गांव की है। यहां शॉर्ट सर्किट के कारण मारुति वैन की एलपीजी किट जल गई। इसी बीच मारुति वैन में अचानक आग लग गई। मारुति वैन में आग लगते ही आसपास के स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि आग घरों तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ी घटना टल गई।

मारुति वैन में आग लगती देख मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और घटना की सूचना बदोसराय थाने और फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।




Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story