×

Barabanki News: खाने में देरी पर मचा बवाल, दबंगों ने फूंक दिया ढाबा, फिर पुलिस ने लिया एक्शन

Barabanki News: मारपीट के दौरान दबंगों ने ढाबे में आग लगा दी, ढाबे में आग लगते ही ढाबा धू-धू कर जलने लगा, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 7 Dec 2024 10:57 AM IST
Barabanki News: खाने में देरी पर मचा बवाल, दबंगों ने फूंक दिया ढाबा, फिर पुलिस ने लिया एक्शन
X

दबंगों ने फूंक दिया ढाबा  (photo: social media )

Barabanki News: बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि खाने में देरी को लेकर हुए विवाद ने मारपीट और फिर आगजनी का रूप ले लिया। मारपीट के दौरान दबंगों ने ढाबे में आग लगा दी, जिससे ढाबे का ऊपरी हिस्सा जलकर खाक हो गया। वहीं मारपीट में पांच लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले में दस लोगों को हिरासत में लिया है।

पूरा मामला बाराबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र के पलटा गांव के पास एक ढाबे का है। इस ढाबे पर शुक्रवार देर रात कुछ दबंग व्यक्ति खाना खाने पहुंचे थे। बताया जा रहा है ढाबा संचालक द्वारा खाना देने में कुछ देरी हो गई, जिसको लेकर दबंगों ने हंगामा और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान दबंगों ने ढाबे में आग लगा दी, ढाबे में आग लगते ही ढाबा धू-धू कर जलने लगा, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना देवा कोतवाली पुलिस को दी। वहीं दूसरी ओर मौके पर मौजूद लोगों ने ढाबे में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके।

मारपीट में घायल पांच व्यक्तियों को इलाज

वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर देवा कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस ने मारपीट में घायल पांच व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़ित ढाबा संचालक ने बताया कि जयकरण नामक व्यक्ति से उनकी पुरानी दुश्मनी थी। इसी वजह से जयकरण ने अपने साथियों के साथ मिलकर ढाबे पर पहले बवाल किया फिर मारपीट की इसके बाद ढाबे में आग लगा दी। संचालक ने बताया कि उसने कर्ज लेकर यह ढाबा खोला था और अब तक उसकी किस्त भी पूरी नहीं हुई है। घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं देवा कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि रात में सूचना मिली कि ढाबे में आग लगा दी गई है। मौके पर पहुंचने पर दो पक्ष मारपीट करते मिले। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। ढाबे का ऊपरी हिस्सा जल गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story