×

Barabanki News: लापता शिक्षक की बाइक और जूते नहर किनारे मिले, कूदने की आशंका

Barabanki News: सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पांडे टोला पैतेपुर निवासी नवनीत पांडे महमूदाबाद के एक निजी इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। उनका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था।

Sarfaraz Warsi
Published on: 27 March 2025 2:55 PM IST
Barabanki News: लापता शिक्षक की बाइक और जूते नहर किनारे मिले, कूदने की आशंका
X

लापता शिक्षक की बाइक और जूते नहर किनारे मिले  (photo: social media )

Barabanki News: सीतापुर जनपद के महमूदाबाद निवासी लापता शिक्षक की बाइक और जूता बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शारदा नहर के किनारे मिला। बुधवार की शाम को शिक्षक ने वीडियो कॉल करके पत्नी और बच्चों से कहा था कि अब हम जा रहे। महमूदाबाद पुलिस की सूचना पर बड्डूपुर पुलिस ने बाइक और जूता बरामद किया। गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम शिक्षक के नहर में कूदने की आशंका को देखते हुए उसकी तलाश करने में जुटी है।

सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पांडे टोला पैतेपुर निवासी नवनीत पांडे महमूदाबाद के एक निजी इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। उनका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। इसे लेकर उनकी पत्नी ने सात दिन पहले महमूदाबाद कोतवाली में एफआईआर करावाई थी। पांच दिन पहले शिक्षक अचानक अपनी बाइक समेत लापता हो गया था। घर वालों ने पुलिस को सूचना दी तो उनकी लोकेशन कभी मथुरा कभी इलाहाबाद में मिली थी। मंगलवार को उनका फोन खुला तो कॉलेज प्रबंधन ने उनकी पत्नी को बैठकर वार्ता कराई और वापस आने के लिए कहा।

पत्नी को किया वीडियो कॉल

नवनीत पांडे ने भी संतुष्ट होकर वापस आने की बात कही थी। बुधवार की शाम को नवनीत पांडे भगौली चौकी क्षेत्र में शारदा नहर के बीबीपुर शंकरपुर पल सिर्फ पत्नी को वीडियो कॉल किया था। उन्होंने अपने बच्चों से बात करके बताया कि अब मैं जा रहा हूं। इसे लेकर नवनीत पांडे का परिवार परेशान हो गया और महमूदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बड्डूपुर थाने से संपर्क किया।

बाइक की डिक्की में ही शिक्षक का पर्स

बुधवार देर शाम बड्डूपुर पुलिस शारदा नहर पुल पर पहुंची तो देखा कि एक बाइक खड़ी है और वहीं पर जूता रखा हुआ है। बाइक की डिक्की में ही शिक्षक का पर्स भी बरामद हुआ, जिसमें रुपए रखे थे। सूचना पर बुधवार की सुबह शिक्षक नवनीत पांडे का परिवार बड्डूपुर आया बाइक और जूते की पहचान की। शिक्षक के नहर में कूदने की आशंका को देखते हुए बड्डूपुर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ की टीम लापता शिक्षक को नहर में खोज रही है। थाना प्रभारी के अनुसार खोज बीन जारी है जल्द ढूंढ निकला जाएगा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story