TRENDING TAGS :
Barabanki: लापता कैलाशपुरी आश्रम के महन्त का नहीं लगा सुराग, संतों ने जताया रोष
Barabanki: सफदरगंज थाना क्षेत्र के मुश्कीनगर गांव स्थित कैलाशपुरी आश्रम से यहां के महंत कैलाशपुरी करीब एक हफ्ता पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। हफ्ता भर बीत जाने के बाद भी संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हुए महन्त का पुलिस पता नहीं कर पाई है।
Barabanki News: जिले में करीब एक हफ्ता पहले लापता हुए कैलाशपुरी आश्रम के महन्त का अब तक पता नहीं चल सका है। महन्त का पता न चलने से साधु संतों में रोष व्याप्त है। साधु संतों का आरोप है कि पुलिस महन्त का पता लगाने में हीला-हवाली कर रही है। बाराबंकी पहुंचे पंच दशनाम जूना अखाड़ा काशी पीठ के दर्जनों साधु-संतों ने महन्त का पता नहीं चलने से पुलिस के खिलाफ रोष जताया। पंच दशनाम जूना अखाड़ा के साधु संतों ने पुलिस को एक हफ्ते का समय दिया है, साधु-संतों का कहना है कि यदि एक हफ्ते के भीतर महन्त का पता नहीं लगा तो सैकड़ों की संख्या मे साधुओं द्वारा बाराबंकी में उग्र प्रदर्शन प्रदर्शन किया जाएगा जिसे शासन प्रशासन संभाल नहीं पाएगा।
बता दें कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के मुश्कीनगर गांव स्थित कैलाशपुरी आश्रम से यहां के महंत कैलाशपुरी करीब एक हफ्ता पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। हफ्ता भर बीत जाने के बाद भी संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हुए महन्त का पुलिस पता नहीं कर पाई है। महन्त का पता नहीं चलने से मंगलवार को पंच दशनाम जूना अखाड़ा काशी पीठ के दर्जनों संत व महन्त के अनुयायियों ने आश्रम पहुंच कर रोष व्यक्त किया।
सभी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस लापरवाह है, इतनी बड़ी घटना के एक हफ्ते बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक महन्त का पता नहीं लगा पाई है। साधु-संतों का आरोप है कि पुलिस इस पूरे मामले में हीला-हवाली कर रही है। पुलिस केवल पूछताछ कर रही है अभी तक पुलिस ने महन्त कैलाशपुरी को ढूंढने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
आश्रम पहुंचे पंच दशनाम जूना अखाड़ा काशी पीठ के साधु संतों ने कहा कि गायब हुए महन्त हमारे पंच दशनाम जूना अखाड़ा काशी पीठ के साधु थे, यदि पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर महन्त का पता नहीं लगाया तो सैकड़ों की संख्या मे साधुओं द्वारा बाराबंकी में उग्र प्रदर्शन प्रदर्शन किया जाएगा जिसे शासन प्रशासन संभाल नहीं पाएगा।