×

Barabanki News: बाराबंकी पुलिस ने चलाया अभियान, धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों का किया निरीक्षण

Barabanki News: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हटाए गए लाउडस्पीकरों और अन्य यंत्रों को स्कूलों और जरूरतमंद संस्थाओं को वितरित किया जाएगा।

Sarfaraz Warsi
Published on: 5 Dec 2024 10:41 AM IST
Barabanki News: बाराबंकी पुलिस ने चलाया अभियान, धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों का किया निरीक्षण
X

धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों का निरीक्षण    (photo: social media )

Barabanki News: बाराबंकी जिले में धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर मानक के अनुरूप ध्वनि विस्तारक यंत्रों और लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को सुनिश्चित करने के लिए बाराबंकी पुलिस ने बुधवार की शाम विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने स्वयं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में यह कार्यवाही की। जिन स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र मानकों के विपरीत पाए गए उनकी आवाज को कम कराया गया और अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हटाए गए लाउडस्पीकरों और अन्य यंत्रों को स्कूलों और जरूरतमंद संस्थाओं को वितरित किया जाएगा। धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे ध्वनि मानकों का पालन करें। इस अभियान के जरिए बाराबंकी पुलिस ने न केवल धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया है, बल्कि यह सुनिश्चित किया है कि सभी गतिविधियां शांति और कानून के दायरे में रहें। प्रशासन का यह कदम जिले में संतुलित और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story