×

Barabanki News: बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़, सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार

Barabanki News: पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा जबकि दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

Sarfaraz Warsi
Published on: 3 March 2025 9:20 AM IST
Barabanki News: बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़, सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार
X

बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़   (photo: social media )

Barabanki News: बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

दरअसल स्वाट, सर्विलांस और घुंघटेर पुलिस की टीम बाबागंज-टिकैतगंज रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह दोनों संदिग्ध व्यक्ति तेज रफ्तार से भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा जबकि दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान शुभम तिवारी उर्फ शिवम तिवारी के रूप में हुई है जो गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, स्प्लेंडर बाइक और लूटे गए जेवरात बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि ये वही जेवरात हैं जो 21 फरवरी 2025 को घुंघटेर थाना क्षेत्र के टिकरा मोड़ रामनगर के पास सर्राफा व्यापारी अंकुर सोनी से लूटे गए थे। इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है।

बदमाश का अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार बदमाश शुभम तिवारी का अपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ गोंडा, अयोध्या, जालौन और लखनऊ सहित कई जिलों में हत्या के प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं में 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए दूसरे बदमाश की तलाश कर रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story