Barabanki News: पुलिस ने फर्जी बीमा कंपनी का किया खुलासा, पांच शातिर एजेंट गिरफ्तार

Barabanki News: बाराबंकी पुलिस ने एक फर्जी बीमा कंपनी का खुलासा करते हुए पांच शातिर एजेंटों को गिरफ्तार किया है। कंपनी के एजेंट लोगों को डेढ़ गुना ब्याज का लालच देकर खाते में पैसे जमा करवा रहे थे।

Sarfaraz Warsi
Published on: 14 Sep 2024 1:47 PM GMT (Updated on: 14 Sep 2024 5:17 PM GMT)
Police exposed a fake insurance company, arrested five cunning agents
X

पुलिस ने फर्जी बीमा कंपनी का किया खुलासा, पांच शातिर एजेंटों को किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में पुलिस ने एक फर्जी बीमा कंपनी का खुलासा करते हुए पांच शातिर एजेंटों को गिरफ्तार किया है। कंपनी के एजेंट लोगों को डेढ़ गुना ब्याज का लालच देकर खाते में पैसे जमा करवा रहे थे। इस दौरान इन लोगों ने 13 सौ से ज्यादा लोगों से 12 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से जमा करवाए। इन एजेंटों ने निवेशकों को एक रुपया भी वापस नहीं दिया है। पुलिस ने एजेंटों के पास से पासबुक, डायरी और कम्प्यूटर सेट भी बरामद किया है।

'रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड' के पांच एजेंट गिरफ्तार

बता दें कि बाराबंकी पुलिस ने शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में एलआईसी बिल्डिंग के पास संचालित हो रहे 'रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड' बीमा कंपनी के पांच एजेंटों को गिरफ्तार किया है। राज तब खुला जब दो लोगों ने इनकी चोरी पकड़ी और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इनकी चोरी जमा करवाये पैसे से पकड़ी और गिरफ्तार किया।

पुलिस ने शुरू की जांच

दरअसल, बच्चा लाल पुत्र शिवदास व मीरा देवी पत्नी वेदप्रकाश निवासीगण सुरसरण्डा थाना मसौली व कुछ अन्य लोगों ने थाना कोतवाली नगर पर शिकायती पत्र दिया कि रेखा देवी पत्नी सुनील गौतम निवासी ग्राम शहावपुर थाना मसौली ने अपने आपको रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड की एजेन्ट बताकर अपने साथियों के साथ मिलकर अधिक ब्याज का लालच देकर रुपये जमा कराए, जबकि पूरे रुपयों को अभिलेखों में न दिखाकर कम रुपये दिखाये गये। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस टीम ने फर्जी रिच डायमन्ड कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले 5 अभियुक्तों एजेंट रेखा उर्फ धर्मावती पत्नी सुनील कुमार गौतम निवासी शहावपुर थाना मसौली, निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र श्री लालचन्द्र वर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट सूरतगंज थाना मोहम्मदपुर खाला, शाखा प्रबंधक सौरभ वर्मा पुत्र परमानन्द वर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट बन्नी खरैला थाना मानपुर जनपद सीतापुर, कार्यालय सहायक उपेन्द्र कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी सादुल्लापुर थाना फतेहपुर व फील्ड वर्कर अंकित कुमार यादव पुत्र रामहर्ष निवासी मोहिद्दीनपुर थाना जहांगीराबाद को आवास विकास में एलआईसी बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया।

कूटरचित दस्तावेज बनाकर जमा कराया पैसा

इनके कब्जे व निशांदेही से 28 पासबुक, 7 डायरी और एक कम्प्यूटर सेट बरामद हुआ। पूछताछ से पता चला कि यह सभी थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एल.आई.सी. आफिस के निकट आवास विकास स्थित सांई प्लाजा में रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड के नाम से फर्जी कम्पनी बनाकर जनता के भोले भाले व कम पढ़े लिखे लोगों को डेढ़ गुना ब्याज का लालच देकर खाता खुलवाने के पश्चात पैसा जमा कराते हैं। लोगों से जो पैसा प्रति महीना जमा किया जाता है। उसे अभिलेखों में कम अंकित करते हैं। इन लोगों ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर अभी तक 1200-1300 लोगों से पैसा जमा कराया, लेकिन किसी को भी पैसा वापस नहीं किया गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story