×

Barabanki News: प्रोफेसर एचएस फाउंडेशन ने लगाए फलदार वृक्ष, ग्रामीणों ने लिया गोद

Barabanki News: बाराबंकी के देवा स्थित अकटहिया गांव में प्रो. एचएस श्रीवास्तव फाउंडेशन फॉर साइंस एंड सोसाइटी, लखनऊ के धारणीय कृषि और पर्यावरण केंद्र के लोगों ने मिलकर 120 फलदार पौधों को रोपित किया।

Rajnish Verma
Published on: 22 July 2024 11:10 PM IST
Barabanki News: प्रोफेसर एचएस फाउंडेशन ने लगाए फलदार वृक्ष, ग्रामीणों ने लिया गोद
X

Barabanki News : प्रदेश में पौधरोपण अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में बाराबंकी जिले के देवा ब्लॉक के स्थित अकटहिया गांव में प्रोफेसर एचएस श्रीवास्तव फाउंडेशन फॉर साइंस एंड सोसाइटी, लखनऊ के धारणीय कृषि और पर्यावरण केंद्र ने फलदार वृक्षों को रोपित किया। इसके साथ ही पौध संरक्षण करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

बाराबंकी के देवा स्थित अकटहिया गांव में प्रो. एचएस श्रीवास्तव फाउंडेशन फॉर साइंस एंड सोसाइटी, लखनऊ के धारणीय कृषि और पर्यावरण केंद्र के लोगों ने मिलकर 120 फलदार पौधों को रोपित किया। इसके साथ ही इन पौधों की देख-रेख के लिए गांव के लोगों को गोद दे दिया है। संस्था के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि पौधों की देख-रेख करते रहें और उनका बच्चों की तरह ही पालन-पोषण करें।



पेड़ संरक्षित करने वालों को किया गया सम्मानित

इसके साथ संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रतिवर्ष वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है, इस दौरान उन लोगों को सम्मानित किया जाता है, जो लोग पेड़ को संरक्षित करने में कामयाब हुए हैं। इसी कड़ी में संस्थान पेड़ को संरक्षित करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया है।

जनपद में लगाए गए 62 लाख पौधे

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में 62 लाख पौधे रोपित किए। भव्य कार्यक्रम अयोध्या मार्ग पर रसौली गांव के निकट विद्युत उपकेंद्र के पास वन विभाग की भूमि पर किया गया है। पौध रोपण की नोडल मंत्री और अधिकारी ने की। इस अभियान में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के साथ समाजसेवियों को भी शामिल किया गया है। जिले में लक्ष्य के आधार पर 62 लाख पौधे की जीओ टैगिंग भी हुई। लक्ष्य को पूरा करने के लिए 27 विभागों को जिम्मेदारी मिली थी। यह विभाग भी अपने-अपने कार्यालय परिसर व भूमि पर लक्ष्य के अनुसार पौधरोपित कर उनका संरक्षण करेंगे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story