×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Barabanki News: अपने ही मंत्री की नहीं सुनते पीडब्लूडी अधिकारी, निर्देश के बाद भी नहीं बनाई रोड, हिचकोले खाने को मजबूर हुए जितिन प्रसाद

Barabanki News: मंत्री जितिन प्रसाद बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन रोड होते हुए शहर के उज्जवल नगर मोहल्ले में निरीक्षण करने जा रहे थे। लेकिन विकास भवन रोड ने शायद पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद की पुरानी यादें ताजा कर दीं होंगी।

Sarfaraz Warsi
Published on: 15 Sept 2023 9:17 AM IST
X

Barabanki News (photo: social media )

Barabanki News: जिले के प्रभारी और पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद आज बाराबंकी पहुंचे। उन्हें बाराबंकी शहर में आई बाढ़ से हुई त्रासदी का जायजा लेना था। लेकिन शहर के बाढ़ से तबाह हुए मोहल्लों का निरीक्षण करने के लिए जितिन प्रसाद का काफिला जिस रोड से निकला। उस रोड ने एक बार फिर मंत्री जी की पुरानी यादें ताजा कर दीं। क्योंकि प्रभारी बनने के बाद जब पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद पहली बार बाराबंकी आए थे। तब वह इसी रोड का निरीक्षण करने पहुंचे थे। रोड की बदहाली पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को लताड़ लगाई और उसे सही कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन उस दिन से आज तक रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे जस के तस बने हुए हैं और उन्हीं गड्ढों में हिचकोले खाते हुए मंत्री जी को आज फिर निकलने को मजबूर होना पड़ा।

दरअसल मंत्री जितिन प्रसाद बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन रोड होते हुए शहर के उज्जवल नगर मोहल्ले में निरीक्षण करने जा रहे थे। लेकिन विकास भवन रोड ने शायद पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद की पुरानी यादें ताजा कर दीं होंगी। क्योंकि जितिन प्रसाद प्रभारी मंत्री बनने के बाद जब पहली बार बाराबंकी जिले आए थे, तब भी वह इसी रोड का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उसे समय भी सांसद उपेंद्र सिंह रावत, राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश उनके साथ थे। तब उनका काफिला इसी रोड पर हिचकोले खाते हुए निकला था। उन्होंने रोड की बदहाली देखकर विभाग के आला अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और रोड सही कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन शायद पीडब्लूडी के अधिकारियों पर अपने ही मंत्री के निर्देशों का कोई असर नहीं पड़ा। इसीलिए पूरी विकास भवन रोड के गड्ढे आज भी जस के तस बने हुए हैं।

वही पुराना नजारा देखने को मिला

पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद के आज के दौरे के दौरान भी वही पुराना नजारा देखने को मिला। आज भी मंत्री जितिन प्रसाद का काफिला विकास भवन रोड पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे में हिचकोले खाते हुए निकला। आज भी सांसद उपेंद्र सिंह रावत, राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश उनके साथ थे। विकास भवन रोड से घुसते ही उनका काफिला गड्ढों में हिचकोले खाना शुरू हो गया। आलम यह था कि कई जगह तो उनके काफिले में शामिल गाड़ियों के पहिए पूरे के पूरे गड्ढों के अंदर चले गए और मंत्री जी लगातार गाड़ी के अंदर झटके खाते रहे। रोड का वही पुराना हाल देखकर शायद आज भी मंत्री जी का पारा चढ़ा होगा लेकिन मौका बाढ़ ग्रस्त इलाकों के निरीक्षण का था इसलिए उन्होंने किसी पर गुस्सा जाहिर नहीं किया। लेकिन जब मंत्री जी से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इतना जरूर कहा कि अधिकारियों को सड़क सही करने के लिए आज भी निर्देशित किया गया है। सड़क की मरम्मत का विशेष प्लान बनाकर उसे सही कराया जाएगा।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story