×

Barabanki News: झांसी हादसे के बाद जिला महिला अस्पताल का रियलिटी चेक, अभी नहीं मिली फायर सिस्टम की एनओसी

Barabanki News: जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि किसी भी तरह की आग से जुड़ी घटना से निपटने के लिये पूरे इंतजाम हैं। वह खुद उसे चेक कराते रहते हैं। फायर सिस्टम की एनओसी अभी इंजीनियर के द्वारा नहीं मिली है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 16 Nov 2024 4:12 PM IST
Barabanki News
X

Barabanki News

Barabanki News: झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का हादसा न सिर्फ दिल दहला देने वाला था, बल्कि सरकारी व्यवस्था की खामियों को भी उजागर कर गया। नवजात शिशुओं के एनआईसीयू वार्ड में अचानक लगी आग ने 10 मासूमों की जान ले ली। कई परिवारों में मातम छा गया। इस हादसे में 17 बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। झांसी के अस्पताल में आग के दर्दनाक हादसे के बाद हमने बाराबंकी जिला महिला चिकित्सालय का रियलिटी चेक किया।

जिला महिला अस्पताल में आग की घटना से निपटने के सारे इंतजाम चाक चौबंद मिले। हालांकि फायर सिस्टम की एनओसी अभी भी इंजीनियर के द्वारा नहीं दी गई। लेकिन जिला महिला अस्पताल में हर हफ्ते मॉक ड्रिल चलाकर फायर से जुड़े इक्विपमेंट चेक किये जाते हैं।

जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि किसी भी तरह की आग से जुड़ी घटना से निपटने के लिये पूरे इंतजाम हैं। वह खुद उसे चेक कराते रहते हैं। फायर सिस्टम की एनओसी अभी इंजीनियर के द्वारा नहीं मिली है। वह एनओसी भी जल्द ही मिल जाएगी। आग बुझाने के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं। उपकरण सभी जगह लगे हैं। आज आग बुझाने का कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिलाया गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story