TRENDING TAGS :
Barabanki News: राइस मिल लूटकांड का फरार अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा और कारतूस बरामद
Barabanki News: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें राइस मिल लूटकांड का फरार अभियुक्त नन्हे घायल हो गया।
Barabanki News: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें राइस मिल लूटकांड का फरार अभियुक्त नन्हे घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान नन्हे के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
कैसे हुई मुठभेड़?
प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम के साथ देर रात गश्त पर थे। जब पुलिस टीम बेलहरा से सीतापुर बॉर्डर की ओर जा रही थी, तो कैथा भुंड जंगल मोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे बदमाश नन्हे घायल हो गया। पुलिस ने नन्हे के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया।
राइस मिल लूटकांड से था जुड़ा आरोपी
पुलिस के अनुसार, नन्हे राइस मिल में हुई लूट की घटना में वांछित था और घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।