×

Barabanki Road Accident: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तालाब में जा घुसी कार, मां-बेटे की दर्दनाक मौत

Barabanki Road Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार कई बार पलटते हुए बीच तालाब में जा घुसी। कार में सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

Sarfaraz Warsi
Published on: 19 Dec 2023 7:27 AM IST (Updated on: 19 Dec 2023 8:03 AM IST)
X

Barabanki Road Accident (Newstrack)

Barabanki Road Accident: बाराबंकी जनपद में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार कई बार पलटते हुए बीच तालाब में जा घुसी। तालाब के अंदर से सभी कार सवार काफी देर तक चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन कोई इनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा। वहीं काफी देर की मशक्कत के बाद किसी तरह एक लड़की कार से निकलकर तालाब से बाहर आई और लोगों से मदद मांगी। तब जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को तालाब से बाहर निकलवाया। लेकिन तब तक कार में सवार मां और बेटे की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल थे।

यह पूरा हादसा बाराबंकी की कोतवाली रामनगर क्षेत्र में स्थित रानीबाजार गांव के पास हुआ। जहां कुछ दूरी पर स्थित चंदनापुर गांव से एक ही परिवार के करीब दर्जनभर लोग गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रानीबाजर आए हुए थे। कार्यक्रम के बाद वापस जाते समय इन लोगों की कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद कई बार पलटते हुए कार बीच तालाब में जा घुसी। तालाब के अंदर से सभी कार सवार काफी देर तक चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन कोई इनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा।

वहीं काफी देर की मशक्कत के बाद किसी तरह एक लड़की कार से निकलकर तालाब से बाहर आई और लोगों से मदद मांगी। तब जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को तालाब से बाहर निकलवाया। इसी बीच कार में सवार दस वर्षीय अमन और उसकी मां नीलम की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हादसे में घायल लड़की ट्विंकल ने बताया कि काफी देर की मशक्कत के बाद वह किसी तरह तालाब से बाहर निकली और लोगों को चिल्ला-चिल्लाकर बुलाया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। तब जाकर पुलिस ने सभी को तालाब से बाहर निकलवाया। ट्विंकल के मुताबिक तब तक उसकी मां नीलम और भाई अमन की मौत हो चुकी थी। वहीं बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की जान गई है। जबकि बाकी लोगों का इलाज जारी है। वहीं बाराबंकी जिला अस्पताल के डाक्टर ने बताया की गंभीर घायलों को आगे के इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story