×

Barabanki News: ब्रेक फेल होने से रोडवेज बस पलटी, कंडक्टर गंभीर रूप से घायल

Barabanki News: हादसे में बस के कंडक्टर देवनारायण को गंभीर चोटें आईं, जबकि एक यात्री को मामूली चोटें आईं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कंडक्टर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 4 April 2025 6:02 PM IST
Bus overturned due to brake failure, conductor seriously injured
X

ब्रेक फेल होने से रोडवेज बस पलटी, कंडक्टर गंभीर रूप से घायल (Photo- Social Media)

Barabanki News: लखनऊ से अयोध्या जा रही अवध डिपो की रोडवेज बस आज बाराबंकी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा अहमदपुर टोल प्लाजा की लेन नंबर-9 पर हुआ। जहां बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पलटने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बस के कंडक्टर देवनारायण को गंभीर चोटें आई

जानकारी के मुताबिक बस में कुल 25 यात्री सवार थे। इस हादसे में बस के कंडक्टर देवनारायण को गंभीर चोटें आईं, जबकि एक यात्री को मामूली चोटें आईं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कंडक्टर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जबकि घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।

ब्रेक फेल होने के चलते बस से नियंत्रण हट गया

बस के ड्राइवर मनोज मिश्रा ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल होने के चलते नियंत्रण बस से हट गया। जिसके बाद बस डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस पलट गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बस पलटने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही जैदपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची। घायल कंडक्टर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। बस को सड़क से हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई, ताकि यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सके।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story