TRENDING TAGS :
Barabanki News: शराब के नशे में समाजवादी पार्टी के पूर्व चेयरमैन के भाई का तांडव, घर में घुसकर की मारपीट
Barabanki News: आरोप है कि दबंग से बचने के लिए तुफैल जब अपने घर के अंदर भागा तो आरोपियों ने घर में घुसकर भी उसे बुरी तरह पीटा।
Barabanki News: बाराबंकी जिले के देवा कस्बे में समाजवादी पार्टी के पूर्व चेयरमैन साहबे आलम के भाई शहजादे आलम द्वारा शुक्रवार रात शराब के नशे में की गई दबंगई सामने आई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व अध्यक्ष के भाई ने शराब के नशे में कस्बे के एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौज की । पीड़ित व्यक्ति ने देव थाने में तहरीर देते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि देवा कस्बे के मोहल्ला हुज्जाजी निवासी तुफैल ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 20 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे शहजादे आलम और उनके सहयोगी शराब पीकर उनके घर के पास गालियां दे रहे थे। गाली देने से मना करने पर इन लोगों ने तुफैल के साथ मारपीट की। आरोप है कि दबंग से बचने के लिए तुफैल जब अपने घर के अंदर भागा तो आरोपियों ने घर में घुसकर भी उसे बुरी तरह पीटा। वहीं घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जान से मारने की धमकी
पीड़ित के मुताबिक घटना के दौरान जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तब आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। तुफैल ने आरोप लगाया है कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो वहां भी पूर्व चेयरमैन के गुर्गों ने उन्हें धमकाया। घटना के बाद से पीड़ित का कहना है कि वह और उनके परिवार के लोग भय के साये में जी रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस इन दबंगों की दबंगई के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा।