×

Barabanki News: एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा - किसी के दबाव में मायावती, श्रीराम पर कब्जा जमाना चाहती है भाजपा, इस चुनाव में हमारे लिए पीडीए ही भगवान

Barabanki News: अखिलेश यादव ने कहा कि 'हमने बसपा को सम्मान देने का काम किया। ऐसे में मायावती की तरफ से इस तरह का बयान का मतलब है कि शायद उनपर किसी तरह का दबाव है।' उन्होंने कहा कि 'भाजपा श्रीराम पर अपना कब्जा जमाना चाहती है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 16 Jan 2024 7:20 PM IST
SP Chief Akhilesh Yadav said - Under someones pressure, Mayawati, BJP wants to capture Shri Ram, PDA is God for us in this election
X

एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा - किसी के दबाव में मायावती, श्रीराम पर कब्जा जमाना चाहती है भाजपा, इस चुनाव में हमारे लिए पीडीए ही भगवान: Photo- Newstrack

Barabanki News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बाराबंकी पहुंचे। पूर्व विधायक अशर्फी लाल यादव की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने के दौरान उन्होंने कहा कि 'समाजवादियों ने सभी दलों को इंडिया गंठधन में जोड़ने की कोशिश की।' मायावती द्वारा खुद को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला कहे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि 'हमने बसपा को सम्मान देने का काम किया। ऐसे में मायावती की तरफ से इस तरह का बयान का मतलब है कि शायद उनपर किसी तरह का दबाव है।' उन्होंने कहा कि 'भाजपा श्रीराम पर अपना कब्जा जमाना चाहती है। इस चुनाव में हमारे लिये पीडीए ही भगवान हैं।' उन्होंने बृजेश पाठक से सवाल किया कि 'क्या वह अपने नाम के आगे यादव लगा लेंगे।'

बाराबंकी के कस्बा बंदोसराय में आयोजित जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 'हम पीडीए को सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। पीडीए में आधी आबादी और दलित भी शामिल हैं। ऐसे में हम लोग आधी आबादी को सम्मान देने की बात कर रहे हैं। हमने बहुजन समाज पार्टी को सम्मान देने का काम किया। ऐसे में मायावती की तरफ से रंग बदलने वाले बयान का मतलब है कि शायद उनपर किसी तरह का दबाव है। वह किसी के दबाव में ऐसी बातें कर रही हैं। हम लगातार अपने गठबंधन को मजबूत करने और दूसरे दलों को जोड़ने की कोशिशें करते रहेंगे।

पीडीए ही भगवान हैं- अखिलेश यादव

वहीं भगवान रामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा भगवान श्रीराम को कब्जे में करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा भगवान को नहीं ला रही। बल्कि उनकी कृपा से ही वह इस समय थोड़ा कामयाब हो रही है। लेकिन जनता को सब पता है कि भाजपा ऐसा क्यों कर रही है। इस बार भगवान जनता के साथ हैं।' हम लोग रोजाना पूजा-पाठ करने वाले लोग हैं। इस चुनाव में हमारे लिये पीडीए ही भगवान हैं। पीडीए हमारे साथ है, तो हमें किसी का डर नहीं। इस बार पीडीए ही भाजपा को उत्तर प्रदेश से हटाएगी।

उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या जाने पर कहा कि वह अपना पत्र लिखकर भेज चुके हैं। उनके पत्र में सबकुछ लिखा हुआ है। वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा जो राम और कृष्ण का नहीं हुआ, वह यदुवंशी समाज का कैसे हो सकता है, वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि क्या 'वह अपने नाम के साथ यादव लिखने लगेंगे।' किसी की जाति नहीं बदली जा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने साड़ों की नई भर्ती की है, जो आजकल ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रही है। जबकि अयोध्या में सांडों को हटाने के लिये एक विशेष टीम ही लगा दी गई है।'

जनता इस सरकार से दुखी- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता इस सरकार से दुखी है। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और सीमा सुरक्षा समेत हर मोर्चे पर सरकार विफल है। उन्होंने कहा कि क्या हमारी सरकार दूसरे देश में जाकर हत्या करवाएगी। कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत सरकार पर आरोप लगाया है। अमेरिका ने उस शख्स को पकड़ा है, जो डबल एजेंट था। ऐसे में विश्वगुरू का सपना दिखाने वाले लोग किन मामलों में फंस रहे हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story