×

Barabanki News: चूल्हे में भड़ती चिंगारी से छप्पर में लगी आग, घर में रखी मोटरसाइकिल समेत लाखों का सामान हुआ खाक

Barabanki News: ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रमेश अपने परिवार के साथ छप्पर के मकान में रहता था। शोर सुनकर सभी ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे।

Sarfaraz Warsi
Published on: 2 Jan 2025 5:33 PM IST
Barabanki News: चूल्हे में भड़ती चिंगारी से छप्पर में लगी आग, घर में रखी मोटरसाइकिल समेत लाखों का सामान हुआ खाक
X

चूल्हे में भड़ती चिंगारी से छप्पर में लगी आग, घर में रखी मोटरसाइकिल समेत लाखों का सामान हुआ खाक (Newstrack)

Barabanki News: बाराबंकी में बीती रात चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। छप्पर से उठी आग ने धीरे-धीरे पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग से घर में रखी मोटरसाइकिल और लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

पूरा मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के पलिया मसूदपुर गांव का है। जहां के निवासी रमेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात करीब 10 बजे उसकी झोपड़ी में आग लग गई। वह भागा लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा पंपिंग सेट, साइकिल, बाइक और राशन जल गया। एक मवेशी भी झुलस गया। फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन झोपड़ी तब तक जल चुकी थी। रमेश के मुताबिक चूल्हे से उठी चिंगारी से छप्पर में आग लगी। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। आग से मोटरसाइकिल और घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से भैंस गंभीर रूप से झुलस गई।

ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक रमेश अपने परिवार के साथ छप्पर के मकान में रहता था। शोर सुनकर सभी ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। हालांकि, आग में सब कुछ जलकर राख हो चुका था।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story