×

Barabanki News: तेज रफ्तार डंपर ने ली युवक की जान, परिजनों का चौकी पर हंगामा

Barabanki News: सुभाष रावत शाम अपने घर लौट रहे थे। लखैचा चौराहे के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे मिट्टी से लदे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

Sarfaraz Warsi
Published on: 6 Dec 2024 8:02 AM IST
Barabanki News: तेज रफ्तार डंपर ने ली युवक की जान, परिजनों का चौकी पर हंगामा
X

तेज रफ्तार डंपर ने ली युवक की जान  (फोटो: social media )

Barabanki News: बाराबंकी जिले में सतरिख थाना क्षेत्र के लखैचा चौराहे के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादस हो गया। इस हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मानपुर राह पुलिस चौकी पर पहुंचकर घंटों हंगामा किया। मामला तब शांत हुआ जब थाना प्रभारी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बता दें कि लखैचा गांव निवासी सुभाष रावत (35) रोज की तरह लखनऊ में मजदूरी कर गुरुवार शाम अपने घर लौट रहे थे। लखैचा चौराहे के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे मिट्टी से लदे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुभाष बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीर उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जाने की जानकारी हुई तो आक्रोशित होकर वे मानपुर राह पुलिस चौकी पर पहुंच गए। सैकड़ों लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने हंगामे को देखते हुए डंपर को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमर चौरसिया ने परिजनों को काफी देर तक समझाया जिसके बाद मामला शांत हुआ।थाना प्रभारी अमर चौरसिया ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story