TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Barabanki News: बाराबंकी में भी नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Barabanki News: सैकड़ों की संख्या में जुटे इन छात्रों ने पीसीएस प्री, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षाओं को पुराने तरीके से कराए जाने की मांग को लेकर गन्ना संस्थान व जीआईसी ऑडिटोरियम मैदान से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च किया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 14 Nov 2024 7:38 PM IST
Barabanki  News: बाराबंकी में भी नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
X

Barabanki News: बाराबंकी में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के विरोध में सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे इन छात्रों ने पीसीएस प्री, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षाओं को पुराने तरीके से कराए जाने की मांग को लेकर गन्ना संस्थान व जीआईसी ऑडिटोरियम मैदान से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च किया। छात्रों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया उनके भविष्य के साथ अन्याय कर रही है, और इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।

बता दें कि बृहस्पतिवार को बाराबंकी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने पीसीएस प्री, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू करने का विरोध जताते हुए परीक्षा पूर्व की भांति कराने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया। बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम और गन्ना संस्थान से छात्र शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया। लेकिन गेट बंद होने के वजह से वह जिलाधिकारी कार्यालय की ओर नहीं जा सके। कुछ छात्रों ने गेट खोलने का प्रयास भी किया। छात्रों का आक्रोश इस बात को लेकर भी था कि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। स्थिति को संभालने के लिए तहसीलदार नवाबगंज, शरद सिंह, मौके पर पहुंचे और छात्रों से ज्ञापन लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके बावजूद, छात्रों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को और आगे जारी रखेंगे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story