TRENDING TAGS :
Barabanki News: कृषि मंत्री सूर्य प्रकाश शाही का औचक निरीक्षण, खाद और शिक्षा व्यवस्था पर ली जानकारी
Barabanki News: कृषि मंत्री सूर्य प्रकाश शाही के औचक निरीक्षण से जिले में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई। मंत्री ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसानों को सही मात्रा में और उचित दर पर खाद उपलब्ध हो।
Barabanki News: बाराबंकी जिले में खाद की कमी और ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रकाश शाही ने जिले में स्थित खाद गोदामों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने गोदामों पर खाद की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था का गहन जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि जिले में खाद वितरण व्यवस्था में कुछ कमियां हैं, जिन्हें तुरंत सुधारने के निर्देश दिए गए।
बता दें कि कृषि मंत्री सूर्य प्रकाश शाही के औचक निरीक्षण से जिले में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई। मंत्री ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसानों को सही मात्रा में और उचित दर पर खाद उपलब्ध हो। उन्होंने अधिकारियों से खाद की ब्लैक मार्केटिंग पर सख्ती से लगाम लगाने को कहा। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने धरसानिया स्थित प्राथमिक विद्यालय का दौरा कर शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया। उन्होंने छात्रों की पढ़ाई-लिखाई के स्तर और स्कूल में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। मंत्री ने शिक्षकों से बातचीत कर विद्यालय में सुधार के सुझाव भी दिए।
कृषि मंत्री ने जिले में स्थापित धान क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां पर किसानों को धान की खरीद में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया गया। निरीक्षण के बाद मंत्री ने केंद्र की व्यवस्थाओं को सराहा और किसानों की सुविधा के लिए उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त किया। कृषि मंत्री सूर्य प्रकाश शाही ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है। खाद की कालाबाजारी रोकने और जिले में खाद वितरण को सुचारू बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।