TRENDING TAGS :
Barabanki News: निजी स्कूल में शिक्षिका की पिटाई से छात्रा की हालत बिगड़ी, FIR दर्ज
Barabanki News: छात्रा के परिजनों का आरोप है कि जब उनके द्वारा इस मामले की शिकायत विद्यालय प्रबंधन से की गई तो प्रबंधक सलमान व अन्य स्टॉप ने परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें धक्के देकर विद्यालय से बाहर भगा दिया।
Barabanki News: निजी विद्यालयों में छात्रों के साथ विद्यालय प्रबंधन का मनमानी रवैया थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार निजी विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओं के द्वारा छात्रों के साथ मनमाना व्यवहार किया जाता है जिसके चलते छात्रों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला बाराबंकी जनपद से सामने आया है। यहां एक निजी विद्यालय की शिक्षिका ने मामूली बात को लेकर कक्षा 7 की छात्रा के चेहरे पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने के चलते हैं उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बता दें कि पूरा मामला बाराबंकी जनपद के टिकट नगर थाना क्षेत्र की चौकी बारिन बाग अंतर्गत ग्राम नंदा का पुरवा से जुड़ा हुआ है, यहां के निवासी संजय कुमार पुत्र रामनरेश वर्मा ने पुलिस को बताया है कि उसकी चचेरी बहन पायल 14 वर्ष की है। ग्राम उदय मऊ चौराहे स्थित खंशा हाजी तुफैल अहमद इंटर कॉलेज में कक्षा 7 की छात्रा है। रोज की तरह उसकी चचेरी बहन स्कूल गई थी, किसी बात को लेकर शिक्षिका प्रवेशिका कुमारी ने उसे जोरदार तमाशा जड़ दिया, जिससे छात्रा पायल के बांए गाल व कनपटी पर सूजन आ गई। बालिका ने घर पहुंचकर परिजनों से आप बीती बताई। वहीं, कुछ देर बाद बालिका बेहोश हो गई। आनन फानन में परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसकी हालत स्थिर नहीं हुई इसके चलते उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
वहीं, परिजनों के द्वारा जब इस पूरे मामले की शिकायत विद्यालय प्रबंधन से की गई तो प्रबंधक सलमान व अन्य स्टॉप ने परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें धक्के देकर विद्यालय से बाहर भगा दिया। इसके अलावा उन्हे जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे आहत होकर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने टिकैत नगर कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया। जिस पर पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।