TRENDING TAGS :
Barabanki: जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पांच लोग घायल
Barabanki: पूरा मामला बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के रामगंज मजरे ककरी गांव का है। इस गांव में एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है।
Barabanki News: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों से दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो महिलाओं समेत घायल पांच लोगों में से एक व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
पूरा मामला बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के रामगंज मजरे ककरी गांव का है। इस गांव में एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट में दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि विवादित जमीन पर दीवार बनाने को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गांव में बढ़ते हंगामे और मारपीट को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत लोनीकटरा पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही लोनीकटरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एक घायल व्यक्ति शत्रोहन की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस विवाद की जड़ एक जमीन है। घायल लवकेश ने बताया कि हम लोग दीवाल पर तरी कर रहे थे तभी 10-12 विपक्षी लोग आए और हम लोगों को मारने पीटने लगे जिससे हम लोग घायल हो गए हैं। पुलिस का कहना है की जमीन पर दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, इसमें सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।