TRENDING TAGS :
Barabanki News : कानपुर और उन्नाव से स्केटिंग करते हुए तीन सदस्यों के स्केटर का ग्रुप पहुंचा लोधेश्वर महादेव, जलाभिषेक के बाद जाएंगे अयोध्या
Barabanki News: लोगों में आस्था और विश्वास की कोई परिसीमा नहीं है जिसके चलते लोग कई दिनों की पैदल यात्रा के साथ-साथ में अपने आराध्य देव महादेव के शिवलिंग को जलाभिषेक करने के लिए स्केटिंग करते हुए पौराणिक लोधेश्वर महादेवा परिसर में पहुंच रहे हैं।
Barabanki News: लोगों में आस्था और विश्वास की कोई परिसीमा नहीं है जिसके चलते लोग कई दिनों की पैदल यात्रा के साथ-साथ में अपने आराध्य देव महादेव के शिवलिंग को जलाभिषेक करने के लिए स्केटिंग करते हुए पौराणिक लोधेश्वर महादेवा परिसर में पहुंच रहे हैं। इसी तरह का तीन सदस्यों का स्केट् का ग्रुप कानपुर और उन्नाव जिले से दो दिनों की स्केटिंग यात्रा करते हुए पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर के लिए जा रहा है। शिवलिंग को जलाभिषेक करने के बाद यह स्केटिंग करने वाला ग्रुप अयोध्या के लिए कुच करेगा।
स्केटिंग करते हुए पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंच
आपको बता दे कि जनपद बाराबंकी के रामनगर तहसील क्षेत्र में स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आगामी शिवरात्रि त्यौहार को लेकर के फाल्गुनी मेला चल रहा है, जिसमें दूर दराज से पैदल कावड़ियों का लगातार हुजूम उमड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तीन सदस्य स्केटिंग करने वाला ग्रुप लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंच रहा है। जिसमें से स्केटिंग करने में शिवांशु कुशवाहा शुक्लागंज कानपुर, राहुल मौर्य बयारी गांव उन्नाव और विकास रावत बरकट उन्नाव शामिल है, जो बीते दो दिनों से लगातार स्केटिंग करते हुए पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर अपने आराध्य देव महादेव के शिवलिंग को जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं।
ग्रुप अयोध्या धाम के लिए कूच करेगा
स्केटर शिवांशु कुशवाहा ने बताया है कि उनकी यह स्केटिंग की पांच दिवसीय यात्रा है, जो कानपुर जनपद से शुरू हुई है। जिसमें उनके साथ दो अन्य साथी भी सम्मिलित हैं, जो लगातार कई दिनों से स्केटिंग करते हुए चले आ रहे हैं। पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग को जलाभिषेक करने के बाद उनका ग्रुप अयोध्या धाम के लिए कूच करेगा ।शिवांशु कुशवाहा ने बताया है कि हमारा उद्देश्य है कि गौ माता को राष्ट्र गौ माता का दर्जा दिया जाए इसीलिए सभी साथी स्केटिंग करते हुए यात्रा कर रहे हैं हाईवे पर स्केटिंग करते देख कर लोगों के बीच इन युवा श्रद्धालुओं के लिए चर्चाओं का बाजार गर्म है