×

Barabanki News: ई-रिक्शा चालक से तीन युवकों ने की लूटपाट, पुलिस द्वारा नहीं हुई कोई करवाई

Barabanki News: ई-रिक्शा चालक से बीच रास्ते में तीन युवकों ने सरेआम पिटाई करते हुए लूटपाट की घटना को दिया अंजाम,पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत नही हुई कोई करवाई ।

Sarfaraz Warsi
Published on: 1 Nov 2024 2:37 PM IST
Barabanki News: ई-रिक्शा चालक से तीन युवकों ने की लूटपाट, पुलिस द्वारा नहीं हुई कोई करवाई
X

ई-रिक्शा चालक से तीन युवकों ने की लूटपाट  (photo: social media )

Barabanki News: अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के द्वारा लगातार स्थानीय थाना के पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं । उसके बावजूद भी पुलिस कर्मियों की उदासीनता के चलते लगातार क्षेत्र में आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । इसी के चलते अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों ने एक ऑटो रिक्शा चालक को बीच रास्ते में रोक कर उससे लूटपाट करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया है । पीड़ित रिक्शा चालक ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत की थी । लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । अपराधी लगातार फरार हैं और इसीलिए अपराधियो के हौसले बुलंद हैं पीड़ित व्यक्ति न्याय की गुहार लगा रहा है ।

आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बाराबंकी के रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत त्रिलोकपुर चौकी क्षेत्र के त्रिलपुरा झाल के निकट का है । जहां पर बीते बृहस्पतिवार को पीड़ित ई रिक्शा चालक मुबीन सवारियों को उतार कर वापस मसौली की तरफ आ रहा था । तभी त्रिलपुरा झाल के पास में अपराधिक किस्म के व्यक्ति शिबू खान, साहिल और लल्लन ने बीच रास्ते में ई रिक्शा चालक को रोककर उससे लूटपाट करते हुए मारपीट और वहां से फरार हो गए । पीड़ित ई रिक्शा चालक मुबीन मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर चौकी पहुंचा, जहां पर उसने पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की है ।

आरोपियों ने मारपीट कर 8700 छीन हुए फरार

पीड़ित व्यक्ति मुबीन ने बताया है कि आरोपियों ने मारपीट कर उसके पास रखे 8700 छीन कर फरार हो गए हैं । इस संबंध में त्रिलोकपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार ने बताया है कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है । मामला पैसे के लेनदेन का है, जो की 12000 कुछ रुपए का लेनदेन दोनों पक्षों के बीच में है । इसी को लेकर के विवाद हुआ है । लूट जैसा कोई मामला नहीं है । फिलहाल दोनों पक्षों को शुक्रवार को चौकी पर बुलाया गया है । मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story