×

Barabanki News: शराब के नशे में ट्रैक पर खड़ा हुआ शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, पुलिस जांच में जुटी

Barabanki News: व्यक्ति शराब का आदी था और दिवाली की रात उसने अपने दोस्तों के साथ बैठकर खूब शराब पी, जिसके बाद वह रेलवे ट्रैक की तरफ जाने लगा। व्यक्ति को रेलवे ट्रैक की तरफ जाता देख उसके दोस्तों ने उसे रोकने की कोशिश की

Sarfaraz Warsi
Published on: 1 Nov 2024 10:58 AM IST
Barabanki News: शराब के नशे में ट्रैक पर खड़ा हुआ शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, पुलिस जांच में जुटी
X

Barabanki News (Pic- Newstrack)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि व्यक्ति शराब का आदी था और दिवाली की रात उसने अपने दोस्तों के साथ बैठकर खूब शराब पी, जिसके बाद वह रेलवे ट्रैक की तरफ जाने लगा। व्यक्ति को रेलवे ट्रैक की तरफ जाता देख उसके दोस्तों ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं रुका और रेलवे ट्रैक पर जाकर खड़ा हो गया। कुछ देर बाद ट्रेन व्यक्ति के ऊपर से गुजर गई। पास में रेलवे ट्रैक का बैरियर लगा होने की वजह से गेटमैन को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद गेटमैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पूरा मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर कस्बे के मोहल्ला पचघरा निवासी 45 वर्षीय बबलू ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। लोगों ने बताया कि बबलू ने गुरुवार को दिवाली की रात अपने दोस्तों के साथ शराब पी, जब उसे ज्यादा नशा हो गया तो वह दोस्तों से उठकर पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक की तरफ जाने लगा। बबलू जब काफी दूर निकल गया तो उसके दोस्तों ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं रुका। इससे पहले कि उसके दोस्त कुछ समझ पाते वह रेलवे ट्रैक पर जाकर खड़ा हो गया। कुछ ही देर में वह पास से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। शोर सुनकर पास के बैरियर के गेटमैन को घटना की जानकारी हुई। गेटमैन ने घायल बबलू को स्थानीय सीएचसी भेजा और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बबलू की मौत हो गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story