TRENDING TAGS :
Barabanki News: ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, जीआरपी बाराबंकी की बड़ी कार्रवाई
Barabanki News: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों को अपना निशाना बनाते थे और चोरी की घटनाओं को अनजान देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में इरशाद पहले भी कई मामलों में संलिप्त पाया गया है।
Barabanki News: जीआरपी बाराबंकी ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में इरशाद (20 वर्ष) और रियाज (21 वर्ष) शामिल हैं। ये दोनों ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यात्रियों का सामान, पैसे और मोबाइल चुराकर चलती ट्रेन से कूद जाते थे। पुलिस ने अभिनय गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि बाराबंकी जीआरपी थाना की पुलिस ने इन्हें बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन (रियलमी X7 5G) बरामद किया, जिसका IMEI नंबर 862044052602898 है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों को अपना निशाना बनाते थे और चोरी की घटनाओं को अनजान देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में इरशाद पहले भी कई मामलों में संलिप्त पाया गया है। उसका नाम 2020 और 2024 में चोरी और लूट के विभिन्न मामलों में दर्ज है। वहीं रियाज पर भी 2024 में चोरी का मामला दर्ज किया गया था।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उप निरीक्षक सोनवीर सिंह के साथ हेड कांस्टेबल आनंद यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार, और कांस्टेबल विकास सिंह शामिल थे। पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग लखनऊ के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।जीआरपी बाराबंकी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस गिरफ्तारी से ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं पर रोक लग सकेगी। यात्रियों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और जीआरपी पुलिस की सतर्कता पर भरोसा जताया है।